×

कपिल जोशी पर लगा धोखे से 5.19 लाख रुपये हड़पने का आरोप

कपिल जोशी पर लगा धोखे से 5.19 लाख रुपये हड़पने का आरोप

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) कपिल जोशी पर लगा धोखे से 5.19 लाख रुपये हड़पने का आरोप, कोटगेट थाना पुलिस ने मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी निवासी कपिल जोशी पुत्र रामा अवतार जोशी पर धोखाधड़ी से एक कैश मैनेजमेंट कंपनी के 5 लाख 19 हजार 190 रुपये हड़पने के आरोप में मामला  दर्ज किया है।

बीकानेर के करमीसर इलाके में स्‍वराज नगर निवासी 32 वर्षीय रमेश मेघवाल पुत्र जेठाराम ने अदालती इस्‍तगासे से दर्ज मामले में गुरुवार को पुलिस को बताया कि वह खुद रेडियेंट कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी में कैश पिकअप करने का काम करता है।

इस साल 7 सितंबर को उसने रानी बाजार स्थित बजाज फाइनेंस से 2 लाख 91 हजार 220 रुपये तथा समता नगर स्थित नेशनल इंश्‍योरेंस केंपनी से 2 लाख 27 हजार 970 रुपये सहित कुल 5 लाख 19 हजार 190 रुपये का कलेक्‍श्‍ान किया।

परिवादी रमेश के अनुसार उसने स्‍टेशन रोड स्थित लक्ष्‍मी होटल के पास कलेक्‍शन की हुई सारी राशि बैंक में जमा करवाने के लिये आरोपी कपिल जोशी को सौंप दी थी। बाद में जब आरोपी से बैंक में रुपये जमा करवाने की रसीद मांगी तो उसने आनाकानी की।

रुपये जमा नहीं करवाए। धोखाधड़ी कर पूरे रूपये हड़प लिये। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच हैड कांस्‍टेबल अशोक पाल को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!