×

कल्ला कोठी पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल

arjunram meghwal

बीकानेर, (समाचार सेवा)। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास, गंगा पुनरोद्धार तथा संसदीय कार्य राज्यम मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शनिवार सुबह गांव सागर स्थित कल्लाा कोठी पहुंचकर आजीविका एवं कौशल विकास मेले का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण हुआ है। उन्होंहने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाएं आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर हुई हैं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को कहा कि वे अपनी बेटियों को उच्च शिक्षित करें।

राजीविका के डीपीएम रमेश व्यास ने बताया कि जिले के 6 ब्लाक्स में राजीविका के कार्य चल रहे हैं। वर्तमान में 2 हजार 405 स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं, जिनसे 31 हजार 200 महिलाएं जुड़ी हैं। राजीविका द्वारा ग्रामीण महिलाओं को अनुदान व आजीविका बढ़ाने हेतु अब तक 15.5 करोड़ रूपए की राशि दी गई है।

आरएसएलडीसी व आरसेटी के माध्यम से समूह के परिवार के 710 युवाओं को प्रशिक्षण दिलावाया गया। मेला स्थल पर राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक की ओर से 21 महिला स्वयं सहायता समूहों को 1-1 लाख रूपये के चैक प्रदान किए गए।

आरएसएलडीसी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त 7 युवाओं को नौकरी हेतु ऑफर लेटर व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए गए। भारत गैस द्वारा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के 6 परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदान किए गए।
आरएसएलडीसी द्वारा मेला स्थल पर लगाए गए स्टाॅल्स के माध्यम से युवाओं को विभिन्न कोर्सेस की जानकारी दी गई व

प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्रा भरवाए गए। राजीविका द्वारा प्रकाशित, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सफलताओं की कहानियों की पुस्तिका का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधादेवी, सरपंच रामधन, एसबीआई के डीजीएम विनीत कुमार, डीडीएम नाबार्ड भूपेन्द्र कुमावत, आरएमजीबी प्रबंधक एस एस गहलोत व सतबीर सिंह, जिला परिषद के अधिशासी अभियंता रेवंतराम परिहार, आरसेटी के प्रभुदयाल व कपिल पुरोहित, अशोक प्रजापत, तेजाराम मौजूद थे।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राम स्वराज अभियान के तहत आजीविका व कौशल विकास दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत रिड़मलसर पुरोहितान (सागर) स्थित कल्ला कोठी में राजीविका की ओर से आयोजित किया गया।

मेले में राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की सफलताओं की कहानियों का वाचन, पुरस्कार वितरण व यूथ मोबिलाइजेशन कैम्प आयोजित किए गए।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!