×

पीबीएम हॅास्पीटल सेंटर में बने सखी वन स्टॅाप केन्द्र बीकानेर का जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया निरीक्षण

pbm

बीकानेर, (samacharseva.in)। पीबीएम हॅास्पीटल सेंटर में बने सखी वन स्टॅाप केन्द्र, बीकानेर का न्यायाधीश ने किया निरीक्षण, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, (राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर) के निर्देशानुसार पवन कुमार अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर में स्थापित सखी वन स्टाॅप सेंटर का मासिक निरीक्षण किया गया। उक्त सखी वन स्टाॅप सेंटर में घरेलू हिंसा एवं उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को एवं अन्य किसी भी प्रकार से पीड़ित महिलाओं को तुरंत राहत प्रदान करवाने के उद्देश्य से अविलंब चिकित्सकीय, मनोवैज्ञानिक एवं कानूनी सहायता प्रदान की जाती है।

शनिवार दिनांक 20.06.20 को किए गए निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त केन्द्र में काॅविड-19 के संक्रमण से रोकथाम के कोई पर्याप्त उपाय व साधन नहीं है। केन्द्र में हैंड सेनेटाईजर उपलब्ध नहीं पाया गया। मास्क व ग्लव्ज की भी अनुपलब्धता होना निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारीगण ने जाहिर किया।

केन्द्र में Sodium Hypochloride solution का छिड़काव करवाया जाना भी नहीं पाया गया जबकि उक्त केन्द्र पीबीएम परिसर के अन्दर ही स्थित है। साथ ही निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि उक्त केन्द्र पर कार्यरत कर्मचारीगण को दिसम्बर 2019 से मई 2020 तक किसी भी प्रकार का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है।

उपस्थित कर्मचारीगण ने इस बात को लेकर पीड़ा जाहिर की कि उन्हें कई माह से वेतन नहीं मिल रहा है। सखी सेंटर में सभी आने वाले पीड़ित महिलाओं हेतु परामर्शदाता, पुलिस कर्मी, चिकित्साकर्मी, व आपातकालीन अस्थाई ठहरने की व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध रहती है।
साथ ही पीड़ित महिलाओं को जरूरत होने पर निःशुल्क कानूनी सहायता भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बीकानेर के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त केन्द्र पीड़ित व उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को अविलंब सहायता व राहत दिलाने हेतु स्थापित किया गया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!