×

पत्रकारिता के आदर्श श्याम आचार्य नहीं रहे

shyam acharya

जयपुर, (समाचार सेवा)। पत्रकारिता के आदर्श श्‍याम आचार्य नहीं रहे, छह दशक की यशस्वी पत्रकारिता के बाद, हिन्दी पत्रकारिता के आदर्श श्री श्यामसुंदर आचार्य का निधन जयपुर में शनिवार शाम को शाम 5.18 बजे साकेत अस्पताल में हो गया।

shyam-acharya-2 पत्रकारिता के आदर्श श्याम आचार्य नहीं रहे
shyam acharya

आचार्य कैंसर से लंबी बीमारी के बाद देहमुक्त हुए। उनकी शव यात्रा रविवार को जयपुर स्थित उनके निवास 119/326-327, द्वारकादास पुरोहित पार्क के पास, अग्रवाल फार्म से सुबह 11.30 बजे रवाना होगी।

shyam-acharya-1 पत्रकारिता के आदर्श श्याम आचार्य नहीं रहे

स्‍व. आचार्य का अंतिम संस्‍कार मोक्षधाम महारानी फार्म दुर्गापुरा जयपुर में होगा। स्‍व. आचार्य के परिवार में महेन्द्र मधुप, पल्लवी आचार्य (पौत्री) का मोबाइल नंबर है 9829065942 है।  

पत्रकार श्‍याम आचार्य का जन्‍म 1938 में जैसलमेर में हुआ। वे वर्ष 1957-58 से पत्रकारिता में सक्रिय हुए। स्‍व. आचार्य ने न्‍यूज एजेन्‍सी सहित विभिन्‍न समाचार पत्रों में कार्य किया।

इनमें हिन्‍दुस्‍थान समाचार, दैनिक राष्‍ट्रदूत, जनसत्‍ता, नवभारत टाइम्‍स, दैनिक नवज्‍योति, दैनिक भास्‍कर शामिल हैं। स्‍व. आचार्य को माणक पुरस्‍कार, तिलक पत्रकारिता पुरस्‍कार, झाबरमल शर्मा पुरस्‍कार सहित अनेक पुरस्‍कारों से नवाजा गया।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!