जानिये चंपानगर कैसे बन गई, चक आबादी 5 एमएसएम ?
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जानिये चंपानगर कैसे बन गई चक आबादी 5 एमएसएम।खाजूवाला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मैकेरी की चक आबादी 5एमएसएम का नाम बदलकर गांव चंपा नगर किया गया है।
यह निर्णय मेकेरी की सरपंच पुष्पादेवी सेन के सुझाव पर किया गया है। जानकारी के अनुसार चक 5 एमएसएम आबादी में चम्पा माताजी का मंदिर है।
यहां आगामी 22 अगस्त को धाट पारकर चारण समाज की प्रतिभाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
इस कार्यक्रम के लिये शुक्रवार 20 जुलाई को तृतीय धाट पारकर चारण समाज सम्मान समारोह आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई।
सामिति से जुडे नीम्बदान चारण ने बताया कि बैठक में मेकेरी की सरपंच पुष्पादेवी सेन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुझाव दिया कि 5एमएसएम आबादी का नाम भी माताजी के नाम से चंपानगर रखा जाए।
सरपंच पुष्पादेवी के सुझाव पर बैठक में उपस्थित डूंगरराम सेन, आयोजन समिति के उदयकरण दान बारहठ, धाट पारकर वेल्फेयर ओर्गेनाईजेशन के डॉ॰ बाबुदान देवल,जसुदान देथा, करणीदान बारहठ, मंदिर पुजारी चेतनदान मेहडु, लक्ष्मणराम सुथार, भगवानदान बारहठ, विजयदान मेहडू सहित उपस्थित सभी ग्राम वासियों ने अपनी सहमति जताई।
सभी ने एक स्वर में कहा कि अब से 5एमएसएम आबादी का नाम चंपानगर रख लिया जाएगा व आगे राजस्व रिकार्ड मे व हर कार्यक्रम मे चंपानगर के नाम दर्ज कराया जाएगा।
आयोजन समिति के हठुदान बारहठ, शंकर दान देथा व भीमदान मिषण सहित सभी सदस्यों ने कहा कि इस आयोजन के पम्पलेट व प्रचार सामग्री अब चंपानगर के नाम से ही प्रकाशित करवायेंगे।
सरपंच पुष्पा देवी सेन व डूंगरराम सेन ने मंदिर के पास चौक, जलकुंड, मंदिर ओरण भूमि की साफ सफाई व मुख्य सड़क पर माताजी के नाम से बोर्ड लगवाना आदि कार्य करवाकर सहयोग करने हेतु आश्वासन दिया।
इसके लिये आयोजन समिति ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन समिति ने मंदिर परिसर मे नीम के पेड़ के नीचे बैठकर कार्यकर्म की सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार की व सम्मान समारोह मे सहयोग करने वाले युवकों की टीमें बनाकर जिम्मेदारियाँ सौंपी।
कार्यकर्ताओं ने डेलीतलाई, गणेशवाली, रामडा, 14 एडी व पूगल मे पीले चावल बांटकर समारोह के प्रचार का श्री गणेश भी किया। बैठक मे तेजदान झीबा, रामदान बारहठ, कैलाशदान झीबा, छगनदान देथा, जबरदान बारहठ, करण मिशण, श्रवण मिशण आदि सहित कई युवाओं ने भी विचार रखे।
Share this content: