×

जल्द ही नामचीन स्कूलों की गिनती में आएगा डीपीएस : डॉ. कल्ला

बीकानेर, (समाचार सेवा)  सिविल लाइंस स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल में ऊर्जा संसाधन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला का नागरिक अभिनंदन किया गया।

प्रधानाध्यापिका श्रीमती  आशिमा  गांधी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई ।

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान डॉ कल्ला ने कहा की शिक्षा के बिना जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता लेकिन आज जरूरत है शिक्षा के साथ संस्कार देने की ।

मुझे खुशी है कि हमारे शहर बीकानेर में दयानंद पब्लिक स्कूल जैसा एक विद्यालय है जो भारतीय संस्कृति के साथ साथ अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा देता है।

dps-2 जल्द ही नामचीन स्कूलों की गिनती में आएगा डीपीएस : डॉ. कल्ला

डॉक्टर कल्ला ने शाला के प्रधान इंजीनियर भरत कुमार डोलिया ठोलिया के प्रशासनिक अनुभव की प्रशंसा करते हुए कहा निश्चित रूप से ठोलिया की अगुवाई में यह विद्यालय देश के नामचीन स्कूलों की गिनती में शुमार होगा।

डॉक्टर कल्ला ने अपने स्तर पर शाला को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व श्रीमती भंवरी चौधरी ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया।

कार्यक्रम में भरत कुमार ठोलिया ने कहा कि बीकानेर में महाराजा गंगा सिंह के बाद वास्तव में ही किसी ने जमीनी स्तर पर विकास कार्य करवाए हैं तो वह नाम बीडी कल्ला का ही है।

उन्होंने शाला में कल्ला के आने पर आभार जताया। पूर्व प्राचार्य व  सी ई ओ श्रीमती अलका डोली पाठक में कहा कि कल्ला वास्तव में ही सकारात्मकता के पर्याय हैं।

समारोह में डॉक्टर कल्ला को साफा पहनाकर शॉल ओढाकर व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। अभिनन्दन समारोह में रामचन्द्र ठोलिया, शंकरलाल ठोलिया व सुरेंद्र कुमार सिलू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!