जैपुर पोलो ने जीती चिंकारा पोलो कप प्रतियोगिता
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। पदमनाभ सिंह के नेतृत्व वाली जैपुर पोलो टीम ने मेफेयर पोलो टीम को 7-3 के स्कोर से हराकर सप्त शक्ति कमांड चिंकारा पोलो कप पर अपना कब्जा कर लिया।
जयपुर मिलिट्री स्टेशन के 61 कैवलरी पोलो ग्राउंड में आयोजित सप्त शक्ति कमांड चिंकारा पोलो कप का फाइनल रविवार को खेला गया। विजेता टीम को जीओसी 61 सब एरिया, मेजर जनरल राय सिंह गोदारा ने प्रतिष्ठित ट्रॉफी प्रदान की।
रक्षा प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि चिंकारा पोलो कप 2024 में देश की चार बेहतरीन टीमें राजस्थान पोलो क्लब पीसी, 61 सीएवी-वी पोलो, मेफेयर पोलो टीम और जयपुर पोलो टीम ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट बेहद प्रतिस्पर्धी था और अंततः जयपुर और मेफेयर पोलो टीम ने अंकों के आधार पर फाइनल में जगह बनाई। कर्नल शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के 14वें संस्करण का फाइनल 15 सितंबर 2024 को 61 कैवलरी पोलो ग्राउंड नंबर 1 पर खेला गया।
एक बेहद प्रतिस्पर्धी मैच में टीम जैपुर पोलो के पक्ष में रहा 7 -3 के अंतिम स्कोर के साथ विजेता के रूप में उभरी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि चिंकारा पोलो कप की स्थापना वर्ष 2011 में तत्कालीन जीओसी 61 सब एरिया द्वारा की गई थी।
Share this content: