जायका प्रतिनिधियों ने गांव नोखा दैया में किया रॉ-वाटर जलाशय का निरीक्षण
बीकानेर, (समाचारसेवा)। जायका प्रतिनिधियों ने गांव नोखा दैया में किया रॉ-वाटर जलाशय का निरीक्षण, जिले के 111 ग्रामों तथा 2 कस्बों को नहरी पेयजल की आपूर्ति हेतु वितरण प्रणाली तैयार करने के निविदा कार्य प्रक्रियाधीन है।
आपूर्ति एवं फ्लोराइड निराकरण परियोजना के तहत जिले के नोखा दैया ग्राम पर बनाये गये रॉ-वाटर जलाशय तथा वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट का गुरुवार को जायका प्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया।
प्रतिनिधि मंडल में जायका के मुख्य प्रतिनिधि सेइतो, अतिरिक्त मुख्य विकास विशेषज्ञ सुब्रतो तालुकदार, जायका के प्रतिनिधि फुजीवारा हिडनोबु शामिल रहे। इस दौरान विभाग के महेन्द्र प्रकाश सोनी अधीक्षण अभियन्ता, मोहन लाल कडेला अधिशाषी अभियन्ता,
विष्णु खत्री अधिशाषी अभियन्ता, सलाहाकार ऐजन्सी उदय कुमार, पी.सी चौहान व मैसर्स एल.एण्ड.टी. के प्रतिनिधि सुनील सिंह व प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश सुथार मौजूद थे।
आपूर्ति एवं फ्लोराइड निराकरण परियोजना के तहत् नागौर जिले के 986 ग्राम व 7 शहरों तथा बीकानेर जिले के 111 ग्राम व 2 शहरों (देशनोक व नोखा) के नहरी पेयजल की आपूर्ति हेत वर्ष 2012 में परियोजना की लागत 2938 करोड स्वीकृत की गई जिसमें जायका द्वारा राशि रूपये 2212 करोड का ऋण स्वीकृत किया गया।
नोखा दैया हैडवर्क्स का कार्य वर्ष 2018 में पूर्ण हो चुका है तथा वर्तमान में फर्म मैसर्स एल.एण्ड.टी. द्वारा संचालन व संधारण का कार्य किया जा रहा है व वर्तमान में परियोजना के तहत् नागौर जिले के 986 गांवो व 7 कस्बो नहरी पेयजल नियमित आपूर्ति की जा रही है।
इसी हैडवर्क्स से नोखा व देशनोक सहित 111 ग्रामों का पानी परियोजना के देशनोक हैडवर्क्स पर उपलब्ध करवाया जायेगा, आधारभूत ढांचा तैयार है।
Share this content: