खिलाडि़यों की नई पीढ़ी तैयार करना जरूरी- डॉ. बी. डी. कल्ला
बीकानेर में मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 1 से 7 मार्च तक
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राज्य के पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि आज आवश्यकता है कि खिलाडि़यों की नई पीढ़ी को तैयार किया जाए। इसके लिये समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आकर सहयोग करना होगा।
डॉ. कल्ला बुधवार को जस्सोलाई पार्क के सामने स्थित आंनद भवन में मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजकों की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। डॉ. कल्ला ने कहा कि स्कूल लेवल से खिलाड़ी तैयार करने होंगे।


डॉ. कल्ला ने कहा कि बीकानेर में 1 मार्च से 7 मार्च तक बीकानेर के पुष्करणा स्टेडियम में खेले जाने वाले मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के बाद प्रयास होना चाहिये कि आने वाले समय में बीकानेर में राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट आयोजित किया जाए।
उन्होंने बीकानेर के प्रमुख खिलाडि़यों में मनोहर किराडू, किशन बिस्सा, जनार्दन कल्ला की चर्चा करते हुए बताया कि पुराने समय में इन खिलाडि़यों का बीकानेर में बोलबाला था। उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल के प्रशंसकों में गोपालजी कल्ला को भी लोग आज भी याद करते हैं। पूर्व मंत्री डॉ बी कल्ला ने बताया कि उदय गोल्ड कप फुटबॉल राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम को 21 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
भी मैच का शाम 7:00 बजे शुरू होंगे
मास्टर उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने बताया कि एक मार्च से शुरू होने वाले फुटबाल टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें बीकानेर, जोधपुर, जयपुर की दो-दो तथा श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ कोटा, अजमेर, नागौर और करौली की एक-एक टीम में शामिल है।
टूर्नामेंट के सभी मैच का शाम 7:00 बजे शुरू होंगे। फाइनल 7 मार्च को होगा आयोजन समिति के कमल कल्ला ने कहा कि सभी मैच रात को दूधिया रोशनी में खेले जाएंगे। पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष वेद व्यास, नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी, उद्यमी राजेश पारीक (एसआईपी वाला), शिवशंकर जागा, शंकर बोहरा, जे पी व्यास, संतोष रंगा आदि भी मौजूद रहे।
Share this content: