×

इस्लाम धर्म देता है दुश्मनों को भी माफ करने की तालीम-मौलाना मोहम्मद उस्मान लुधियानवी   

Life is successful only by serving humanity - Maulana Mohammad Usman Ludhianvi

NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) पंजाब राज्य के शाही इमाम व लुधियाना मस्जिद के मौलवी मोहम्मद उस्मान लुधियानवी ने  कहा कि  इस्लाम धर्म दुश्मनों को भी माफ करने की तालीम देता है। लुधियानवी मंगलवार को मुस्लिम समुदाय बीकानेर की ओर से हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित कौमी एकता कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

उन्‍होंने कहा कि मानवता की सेवा करने से ही जीवन सफल हो सकता है। फतेह मक्का के समय जब पैगंबर मोहम्मद की ओर से सभी दुश्मनों को  जब सामूहिक रूप से क्षमा याचना दी गई वह इतिहास में प्रत्यक्ष उदाहरण है। मौलाना ने कहा कि मस्जिदों का वास्तविक अर्थ आपसी भेदभाव खत्म करना है इस्लामी इतिहास में मस्जिदों के अंदर गरीब और अमीर का भेदभाव नहीं देखा जाता लेकिन आज हम लोग जरूरत के हिसाब से लोगों का इस्तेमाल करते हैं, जो की सही नहीं है।

युवा शेरे पंजाब के लगाए नारे

इससे पूर्व पंजाब सरकार द्वारा विशेष सुरक्षा प्रदान उनका काफिला बीकानेर में श्रीगंगानगर बाईपास पहुंचा। यहां से सैकड़ो युवा शेरे पंजाब के नारे लगाते हुए रानी बाजार स्थित रॉयल इन होटल में  पहुंचे। कार्यक्रम का संचालन मौलवी मोहम्मद फारूक ने किया। कार्यक्रम प्रभारी नवाज़ शरीफ़ ने आभार जताया।

कार्यक्रम में अब्दुल रऊफ राठौड़, अब्दुल मजीद खोखर, साजिद राठौड़ मोहम्मद इकबाल समेजा, मोहम्मद हारून राठौड़, एडवोकेट अनवर अली, मोहम्मद गुफरान, मौलवी मोहम्मद इरशाद कासमी, हाफिज मोहम्मद शाहिद, हाजी मकसूद अहमद, गुलाम मुस्तफा बाबू भाई, मोहम्मद यूसुफ खाती, मोहम्मद शरीफ समेजा, अकबर अली आदि मौजूद रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!