क्या, भाटी बिरला की ये मुलाकात एक बहाना है
विशेष संवाददाता
बीकानेर, (समाचार सेवा)। क्या, भाटी बिरला की ये मुलाकात एक बहाना है, एक पुरानी हिन्दी फिल्म का गीत …ये मुलाकात इक बहाना है, प्यार का सिलसिला पुराना है.. आज बीकानेर के सर्किट हाउस में ये गीत नये तरीके से फिल्म गया। यही कारण है कि लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला व राजपूत नेता व पूर्व काबीना मंत्री देवीसिंह भाटी की सोमवार को बीकाने के सर्किट हाउस में हुई मुलाकात के राजनीतिक हलकों में कई कयास लगाए जा रहे है।
