आईपीएस तेजस्विनी गौतम बनी बीकानेर की एसपी
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। आईपीएस तेजस्विनी गौतम बनी बीकानेर की एसपी, आईपीएस तेजस्वनी गौतम अब बीकानेर जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) होंगी। तेजस्वनी का तबादला अलवर एसपी से बीकानेर एसपी के रूप में किया गया है।
जबकि अब तक बीकानेर के एसपी रहे आईपीएस योगेश यादव को उप महानिरीक्षक स्पेशन ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) में पदस्थापित किया गया है। आईपीएस तेजस्विनी गौतम मूलरूप से दिल्ली की निवासी हैं।
तेजस्विनी का वर्ष 2013 में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में पहले प्रथम प्रयास में चयन हुआ। उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से बीए ऑनर्स (पॉलिटिकल साइंस में स्नातक) की डिग्री हासिल की हुई है।
तेजस्वनी दिल्ली विश्वविद्यालय टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की हुई है। राजस्थान कैडर की आईपीएस का रंगमंच से जुड़ाव है। वह अब भी नुक्कड़ नाटक करती हैं।
वे पिछले लगभग 20 वर्षों से रंगमंच से कनेक्ट रही हैं। वह खुद के लिखे नुक्कड़ नाटकों का मंचन करती हैं।
Share this content: