बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर संभाग के चारों जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, अयोध्या फैसले के बाद असामाजिक तत्वों
द्वारा काननू व्यवस्था भंग कर धार्मिक उन्माद फैलाने की चेष्टा की संभावनाओं को देखते
हुए बीकानेर संभाग के चारों जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद की जा रही है।
संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा के अनुसार टूजी, थ्री जी व फोर जी व डेटा इंटरनेट
सेवाएं, बल्क मैसेज, एमएमएस, वाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर और लीज लाइन व ब्रॉडबैंड बंद की जा रही है। जिसमें बैंक, अस्पताल व इंडस्ट्रीज को छोड़ा
जा रहा है। मीणा के अनुसार ये सेवाएं 10 नवंबर सुबह दस बजे तक बंद रहेगी।
मीणा ने बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चुरू के सभी नागरिकों को इन आदेशों
की पालना के लिए पाबंद किया है, आदेशों की अवमानना पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।