×

राजस्‍थान का अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 01 नवम्बर 2022 से

राजस्‍थान का अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 01 नवम्बर 2022 से

NEERAJ JOSHI अजमेर, (समाचार सेवा) राजस्‍थान का अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 01 नवम्बर 2022 से, अन्तरराष्ट्रीय पुष्कर मेला 01 से 09 नवम्बर तक पुष्‍कर के मेला ग्राउण्ड में आयोजित होगा। मेले में राजस्थान व देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति की झलक दिखाई देगी।

कलक्टर अंश दीप ने बताया कि मंगलवार एक नवम्बर को सुबह 10 बजे पूजा, झण्डा रोहण, नगाडा वादन के साथ मेले की शुरूआत होगी। सेण्ड आर्ट फेस्टिवल होगा। सुबह 10.30 बजे से माण्डना प्रतियोगिता और छात्राओं द्वारा गु्रप डांस होगा।

सुबह 11 बजे चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच पर्यटकों के बीच होगा। सायं 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर दीपदान, रंगोली, महा आरती, पुष्कर अभिषेक और कैण्डल बेलून (मेक ए विश) तथा सायं 7 बजे मेला ग्राउण्ड स्टेज पर वीणाकैसेट्स कल्चरल परफॉर्मेंस और सरोवर पर फायर वर्क होगा।

आगामी 9 नवंबर तक मेले के दौरान नेचर वाक, सैण्ड आर्ट, मैच, कल्चरल परफॉर्मेंस, शिल्पग्राम हैण्डीक्राप्ट बाजार, पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती, भजन संध्या, दीपदान, कबीर यात्रा, क्रिकेट मैच, मूंछ प्रतियोगिता, पगड़ी और तिलक प्रतियोगिता,

गुलाबों सपेरा ग्रुप डांस, मटका रेस, फोटोग्राफी प्रतियोगिता,  बॉलीवुड नाइट, आतिशबाजी आदि कार्यक्रम होंगे। मंगलवार 8 नवम्बर को समापन समारोह होगा। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

पुष्कर मेला – 2022

पुष्कर मेला के नाम से लोकप्रिय पुष्कर उत्सव (पुष्कर ऊंट उत्सव) , सप्ताह भर तक चलने वाला ऊंट और पशुधन मेला है। यह मेला प्रति वर्ष अक्टूबर और नवंबर में पुष्कर में आयोजित किया जाता है। यह विश्व का सबसे बड़ा ऊंट उत्सव है जो प्रमुख पर्यटन आकर्षण है। इस मेले की अनेक प्रतियोगिताएं मटका फोड़ ,सबसे बड़ी मूंछें और दुल्हन प्रतियोगिता हजारों पर्यटकों को लुभाती हैं। अब इसमें क्रिकेट मैच भी शामिल किया गया है जो पुष्कर क्लब और विदेशी पर्यटकों की टीम के मध्य आयोजित किया जाता है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!