×

बीकानेर में भारत-अमेरिका सैन्‍य टुकड़ियों ने दागी गोलियां

Indo-US military troops fired bullets in Bikaner

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) बीकानेर में भारत-अमेरिका सैन्‍य टुकड़ियों ने दागी गोलियां,बीकानेर की महाजन फील्‍ड फायरिंग रेंज में चल रहे भारत-अमेरिका संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास युद्ध अभ्यास-24 में भारतीय दल ने हथियारों और उपकरण प्रोफ़ाइलपरिचालन प्रक्रियाओं और अभ्यासों और इसके विपरीत से परिचित होने का अभ्‍यास किया।

रक्षा प्रवक्‍ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि भारत और अमेरिका के 600 सैन्य कर्मियों के बीच 13 दिवसीय संयुक्त अभ्यास उत्साह के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्‍होंने बताया कि 09 सितंबर 2024 से राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया जा रहा अभ्यास 21 सितंबर 2024 को समाप्त होगा।

अंतर-संचालनीयता प्राप्त करने के उद्देश्य से दोनों सेनाओं के कर्मियों को पिछले एक सप्ताह से युद्ध कंडीशनिंग और सामरिक प्रशिक्षण में रखा गया था जिसमें फायरिंग अभ्यास और ‘बैटल हार्डनिंग’ सत्र शामिल थे। कर्नल शर्मा ने बताया कि यह अभ्यास 48 घंटे के सत्यापन अभ्यास में समाप्त होगा,जो 19 से 21 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!