×

जितनी चाहो उतनी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए तैयार है भारतीय रेल

railway

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जितनी चाहो उतनी ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए तैयार है भारतीय रेल, भारतीय रेल की ऑक्सीजन एक्सप्रेस के संचालन के अवसर पर मिली खुशी का इजहार करने के लिये राज्‍य के दो लोको पायलेट-गुड्स हिम्मत सिंह रावत  तथा गुरमीत सिंह  को शब्‍द नहीं मिल रहे हैं। इनका कहना है कि जिन ऑक्सीजन एक्‍सप्रेस को गंतव्‍य तक पहुंचाने का काम उनको मिला वे ट्रेने कई मरीजों का जीवन बचाने के लिये चलाई  गईं।  

अजमेर मण्डल के आबूरोड मुख्यालय के लोको पायलेट-गुड्स हिम्मत सिंह रावत ने कहा कि उसे ऑक्सीजन एक्सप्रेस को संचालन करने का कॉल मिला, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्‍होंने कहा क्यों ना हो खुशी, आखिरकार यह ऑक्सीजन कई मरीजों का जीवन बचाने में काम आने वाली थी। भारतीय रेल के एक सदस्य के तौर पर इसमें अपना योगदान देने में वह अपने आपको बहुत गौरवान्वित भी महसूस कर रहे हैं।

आबूरोड के ही गुरमीत सिंह, लोकोपायलेट-गुड्स बताते है कि जान है तो जहान है ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए सभी कोरोना प्रोटोकोल का पालन करते हुए ऑक्सीजन एक्सप्रेस का संचालन कर लोगों की जिंदगी बचाने वाला यह प्रयास उनके जीवन की अमिट स्मृतियों से रहेगा।

लें. शशि किरण ने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस के मार्ग में सभी जगह ग्रीन कोरिडोर बना कर सभी स्टेशनों पर सुचारू रूप से गाडी पास करने के सभी इंतजाम किए जाते है, जिससे कोई बाधा ना हो। सभी संचालन से जुडा स्टाफ सजगता एवं पूरी मुस्तैदी से अपना कर्तव्य निभाकर अपना सराहनीय योगदान दे रहा है। रेलवे सम्पूर्ण देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए निरंतर एवं निर्बाध रूप से परिवहन करने के लिए कृत संकल्प है।

देशभर में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचा कर कोविड-19 के प्रसार को रोकने में देश के प्रयास में रेलवे का योगदान निरंतर जारी है। राज्य सरकारों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे की मांग के अनुसार अधिक संख्या में ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए तैयार है।

उत्‍तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के वरिष्‍ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक   अनिल रैना ने बताया कि भारतीय रेलवे कोविड की विषय परिस्थितियों में राष्ट्र के लोगों की सहायता के लिए स्पेशल ट्रेन, पार्सल स्पेशल एवं ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए महत्वपूर्ण सामग्री जरूरतमंदों एवं स्थानों तक पहुेचाकर अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है।

उन्‍होंने बताया कि भारतीय  रेलवे ने 600 से अधिक टैंकरों द्वारा कई राज्यों में 10 हजार मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का परिवहन किया है। रैना ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे भी कोरोना महामारी के इस दौर में निरंतर अत्यन्त उपयोगी सामग्री के आवागमन में अपनी सेवायें प्रदान कर रही है।

इस क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के कनकपुरा (जयपुर) स्टेशन पर 03 ऑक्सीजन एक्सप्रेस के द्वारा 106.2 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO)  पहुंचाई गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार से अब तक कुल 24 ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों का आवागमन हो चुका है।

उन्‍होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने विषम परिस्थितियों में भी लगातार कार्य करते हुए देश सेवा में अपना योगदान दिया है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!