×

शुभलाई, धीरदान व राजासर में विकास कार्यों का लोकार्पण

Inauguration of development works in Shubhlai, Dhirdan and Rajasar

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को शुभलाई, धीरदान और राजासर उर्फ करणीसर में पेयजल और विद्युत आपूर्ति से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

शुभलाई में जल जीवन मिशन शुभारंभ कार्यक्रम किया गया। धीरदान में केबिनेट मंत्री गोदारा ने 33 केवी सबस्टेशन का लोकार्पण किया। गोदारा ने राजा सर में ट्रांसफार्मर क्षमता वर्धन के कार्य का लोकार्पण किया।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 33 लाख रुपए स्वीकृत किए। कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आम नागरिक की समस्याएं सुनने और होने लायक कार्यों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने राजासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 33 लाख रुपए व्यय करने की स्वीकृति दी। उन्होंने कहा कि इस कार्य को शीघ्र प्रारंभ करवाया जाएगा जिससे यहां के विद्यार्थियों के लिए सुविधा विकसित हो सके।इस अवसर पर लूणकरणसर पंचायत समिति प्रधान कानाराम गोदारा, कैलाश सारस्वत, मनाफसर सरपंच पप्पू राम, बडेरण सरपंच मुरारी बेनीवाल, रांवासर सरपंच बिसन राम सिद्ध, अमरपुरा सरपंच विनोद भादू, कागासर सरपंच नारायण राम , खियेरां से राधेश्याम भादू , नाथवाणा सरपंच त्रिलोक दास, शेखसर सरपंच सीताराम गोदारा और गोपल्याण सरपंच सुल्तान जाखड़,

सहित टिकुराम नायक, जितेंद्र गोदारा, राजू दास स्वामी, भंवरलाल बाना, हुकमाराम, महेंद्र सारस्वत, राहुल पारीक, पूर्णाराम मेघवाल, रामलाल नाई, महावीर प्रसाद शर्मा, रामेश्वर लाल , नरेंद्र पूनिया , कालू एस एच ओ धर्मवीर, अधिशासी अभियंता गिरधारी सियाग, सहायक अभियंता रामकुमार विश्नोई, तहसीलदार बाबूलाल रेगर, भंवरलाल मीणा , हेतराम गोदारा, शोधान कालेरा, हडमानाराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!