संस्कार शिविर में बच्चों को बताए पाप और हिंसा से बचने के उपाय
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। संस्कार शिविर में बच्चों को बताए पाप और हिंसा से बचने के उपाय , रांगड़ी चौक के सुगनजी महाराज के उपासरे में रविवार को बच्चों का संस्कार शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 72 बालक-बालिकाओ ने पाप कर्मों, हिंसा से बचने, धर्म व संस्कति के मर्म को समझकर उसके अनुसार चलने का संकल्प लिया।
जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ के आचार्यश्री जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी के सान्निध्य में आयोजित इस शिविर में मुनि शाश्वत रत्न सागर व मुनि श्लोक सागर ने बच्चों से प्रस्तुत विषयां पर प्रश्नोतरी कर उनकी जिज्ञासाओं को दूर किया। आचार्यश्री ने रविवार को धमचर्चा में कहा कि प्रभु के वचनों पर श्रद्धा व विश्वास रखें तथा शुद्ध ज्ञान, दर्शन व चारित्र को प्रकट करें।
उन्होंने कहा कि पुण्यों के अनुसार परमात्मा सबको देता है पुण्य से अधिक किसी को नहीं मिलता। बीकानेर के मुनि सम्यक रत्न सागर ने कहानियों के माध्यम से जिन शासन के दर्शन, तत्व को समझाया।
प्रवचन स्थल पर छतीसगढ़ धमंतरी के शांति लाल बैद, जोधपुर के कमलराज भंसाली का अभिनंदन जिनेश्वर युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप मुसरफ, मंत्री मनीष नाहटा व पारस बोथरा ने किया।
Share this content: