भामाशाह शांति भंडारी की याद में हुआ संभाग स्तरीय कब बुलबुल उत्सव संपन्न

In the memory of Bhamashah Shanti Bhandari, divisional level Kab Bulbul festival concluded
In the memory of Bhamashah Shanti Bhandari, divisional level Kab Bulbul festival concluded

NEERAJ JOSHI (समाचार सेवा) बीकानेर। भामाशाह शांति भंडारी की याद में हुआ संभाग स्तरीय कब बुलबुल उत्सव संपन्न, स्काउट गाइड संगठन को धनराशि उपलब्ध कराने वाली भामाशाह शांति भंडारी की याद में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर की ओर से आयोजित मंडल स्तरीय कब बुलबुल उत्सव का समापन सोमवार को हुआ।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि स्व. शांति भंडारी की स्मृति में आयोजित पंचम कब बुलबुल उत्सव में बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरु तथा झुंझुनू जिले के 150 से अधिक कब बुलबुल ने भाग लिया।

प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

उन्‍होंने बताया कि उत्सव के दौरान आयोजित लोक नृत्य, लोक गीत, देशभक्ति गीत, बड़ी सलामी, विशाल गर्जना, टोटल पोल, विचित्र वेशभूषा, बुलबुल ट्री, घेरे छक्के के गीत, जंगल नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

झुंझुनू ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन  

कब विभाग में ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ जिला झुंझुनू एवं शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बीकानेर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा बुलबुल में शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बीकानेर तथा डी.वी. बालिका उच्च झुंझुनू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया माध्यमिक विद्यालय अलसीसर जिला झुंझुनू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विजेताओं को सौंपा प्रशस्ति पत्र  

विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एच. गौरी तथा कार्यक्रम अध्‍यक्ष सहायक स्टेट कमिश्नर राजेंद्र जोशी ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

भामाशाह शांति भंडारी को किया याद

इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एच. गौरी ने कहा कि समाज में भामाशाहों के माध्यम से बहुत अच्छे अच्छे कार्य किए जाते हैं। ऐसी ही भामाशाह श्रीमती शांति भंडारी ने अपनी विरासत में स्काउट गाइड संगठन को भी धनराशि उपलब्ध कराई।

कार्यक्रम अध्‍यक्ष सहायक स्टेट कमिश्नर राजेन्द्र जोशी ने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे प्रत्येक विधार्थी को स्‍काउट-गाइड आन्दोलन में शामिल कराएं।

ये भी रहे मौजूद

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल. डी. पंवार ने भी विचार रखे। समारोह में पूर्व स्‍काउट-गाइड अधिकारी देवानंद पुरोहित, घनश्याम व्यास, महेश कालावत, ज्योतिरानी महात्मा, रामेश्वर मारू, राजेश गुप्ता सहित विभिन्न विद्यालयों के फ्लॉक लीडर एवं कब मास्टर सहित कब बुलबुल उपस्थित रहे।