Featured
Rajasthan news
समाचार सेवा बीकानेर
#bikanernews, bharat samachar, bikaner khabar, bikaner news, every woman can get 15 lakh rupees, Indira Mahila Shakti Udyami Protsahan Yojana, rajasthan news, rajasthan samachar, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, samacharseva.in, subsidized loan, women businessmen, इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना
Neeraj Joshi
0 Comments
राजस्थान में हर महिला को मिल सकते हैं 15 लाख रुपये!
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। राजस्थान में हर महिला को मिल सकते हैं 15 लाख रुपये!, आप यदि राजस्थान की मूल निवासी महिला हैं। आपकी उम्र 18 वर्ष अथवा 18 वर्ष से अधिक है। तब आप अपना व्यवसाय शुरू करने के लिये 15 लाख रुपये के अनुदान सहित 50 लाख रुपये तक का प्राप्त कर सकती हैं।
राजस्थान की गहलोत सरकार इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत महिला व्यवसायियों को ऋण उपलब्ध करा रही है। वर्ष 2019 से शुरू हुई इस योजना में सैकड़ों महिलाएं लाभ उठा चुकी हैं।
बैंकों के माध्यम से यह अनुदान युक्त ऋण किसी भी महिला को व्यक्तिगत तौर पर उद्यम स्थापित करने को दिया जाता है। योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों को एक करोड़ तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
आज ही करें आवेदन
इस इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना योजना का लाभ लेने एवं अनुदान सहित ऋण प्राप्त करने के लिए महिला को अपने निकटतम राष्ट्रीयकृत वाणिज्यिक बैंक में आवेदन करना होगा।
महिला को अपने व्यापार के लिये जितनी राशि की आवश्यकता है वह बैंक को बतानी होगी। स्वीकृत ऋण राशि अधिकतम 50 लाख रु. पर सामान्य महिला को 25 प्रतिशत तथा वंचित वर्ग की महिला को 30 प्रतिशत तक ऋण अनुदान दिया जाएगा।
Share this content: