बीकानेर सेन्ट्रल जेल में गुत्थम-गुत्था हुए कैदी, पत्थर भी चले
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर सेन्ट्रल जेल में गुत्थम-गुत्था हुए कैदी, पत्थर भी चले, बीछवाल थाना पुलिस ने बीकानेर सेन्ट्रल जेल में मंगलवार को दो कैदी गुटों में हुई मारपीट व पत्थरबाजी मामले में चार कैदियों सतीश उर्फ सुंडा, शिव उर्फ शिवला, सुनील उर्फ सेठी, रविन्द्र कुमार उर्फ विक्की पुत्र शंकर लाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जेल में मंगलवार सुबह लगभग सात बजे कैदी सतीश उर्फ सुंडा पुत्र दीवान सिंह, शिव उर्फ शिवला पुत्र हरिराम, सुनील उर्फ सेठी पुत्र दूलीचंद का कैदी रविन्द्र कुमार उर्फ विक्की पुत्र शंकर लाल, सोमगीर, नवनीत, राहुल, टीवा उर्फ टीवरु, और रामनिवास से विवाद हो गया।
इस विवाद के आपसी निपटारे के स्वरूप इन बंदियों के दो गुट आमने सामने हो गए। दोनों गुट आमने सामने हो गये।
जबर्दस्त झगड़ा हुआ। थाप मुक्कों के अलावा पत्थर आदि से भी हमला हुआ। झगड़े की सूचना मिलने के साथ ही जेल सुरक्षा प्रहरी मौके पर पहुंच गए।
दोनों गुटों को अलग-अलग किया गया। बाद में सभी को अलग अलग बैरक में भेजा गया। झगड़े में सात बंदियों के चोट आई।
उनका प्राथमिक इलाज जेल स्थित अस्पताल में किया गया। जेल अधीक्षक ने सातों कैदियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया है।
बीछवाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की है। जेल सूत्रों ने घायल कैदियों की हालात खतरे से बाहर बताई है। मामले की जांच एएसआई जिले सिंह को सौंपी गई है।
Share this content: