×

फुटपाथ पर अवैध कब्‍जा किया हुआ है तो खुद ही तोड़ दो, नहीं तो सरकार तोड़ देगी

Illegal occupation of footpath, if you have done it then demolish it yourself, otherwise the government will demolish it

गाड़ी में सीट बेल्ट जरूरी, दुपहिया वाहन वाले हेलमेट नहीं पहने होंगे तो कटेगा चालान

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) नया साल 2025 आपके लिये परेशानी का सबब नहीं बने इसके लिये जरूरी है कि अगर आप व्‍यापारी हैं और मुख्‍य बाजार व सड़कों पर दुकान के आगे फुटपाथ पर अवैध कब्‍जा, अवैध निर्माण करवा रखा है तो खुद ही जल्‍द से जल्‍द इसे तोड़ दो। साथ ही यदि आप अपने चौपहिया वाहन से सवारी कर रहे हो तो सीट बेल्‍ट आवश्‍यक रूप से बांध लो साथ ही यदि दुपहिया वाहन चला रहे हो तो हेलमेट अवश्‍य लगाकर चले वरना चालान अथवा ई-चालान आपको थमा दिया जाएगा।

यह सब बताने का कारण है कि देश के अन्‍य जिलों की भांति बीकानेर में भी 33 वां राष्ट्रीय सड़क सप्ताह सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा। परवाह थीम पर आधारित इस सड़क सुरक्षा माह के दौरान आप सरकार के कोप भाजन का शिकार नहीं बने इसके लिये पहले से सड़क पर चलने व सड़क पर व्‍यापार करने के नियम समझ लें। नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने सड़क सुरक्षा माह के दौरान किए जाने वाले कार्य संबंधित अधिका‍रियों को अच्‍छी तरह से समझा दिेये हैं।

आप यदि अपने किसी राजनैतिक अस्तित्‍व के कारण इन नियमों को पालन करना आवश्‍यक नहीं समझते रहेंगे तो यह आपकी भूल होगी। चालान तो कटेगा। फुटपाथ से अवैध कब्‍जा भी हटेगा। ऐसा नहीं है कि प्रशासन आप को समझाएगा नहीं, जागरूक नहीं करेगा सब होगा। इसकी भी व्‍यवस्‍था सड़क सुरक्षा माह को भली प्रकार मनाने के लिये की जा रही है।

पहले जागरूक करेंगे, बाद में काटेंगे चालान

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़क नियमों के प्रति जागरूकता के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताएं, पोस्टर, बैनर्स लगाने, ट्रैफिक सेंस विकसित करने के लिए कार्यशालाएं, नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत, कवि सम्मेलन, सड़क सुरक्षा शपथ, प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया जाएगा। बच्चों और अभिभावकों में भी सड़क नियमों के प्रति जागरूकता के लिए अंडर एज ड्राइविंग नहीं करवाने के लिए कार्यशाला आयोजित करवाई जाएगी।

स्कूलों में रोड सेफ्टी क्विज, वाद विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिता, बच्चों को ट्रैफिक पार्क का विजिट करवाने सहित अन्य गतिविधियां पूरे जनवरी माह में चलाई जाएगी। क्‍योंकि सड़कों पर सुरक्षा सुनिश्चित करना एक सामूहिक जिम्मेदारी है। सीट बेल्ट न लगाने, हेलमेट ना पहने की स्थिति में चालान कार्रवाइयों के साथ-साथ समझाइश गतिविधियां भी चलाई जाएगी।

सड़क सुरक्षा माह में सड़कें भी करवाएंगे दुरस्‍त

ऐसा नहीं है कि सड़क सुरक्षा के नाम पर केवल आपका चालान कटेगा, प्रशासन इस बात पर भी ध्‍यान देगा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान आपकी सड़के ठीक हो। सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक साइनेज लगवाए जाएंगे, रोड फर्नीचर, तकनीकी कमियों को दूर करने, क्षतिग्रस्त सड़कों के दुरुस्तीकरण, प्रकाश व्यवस्था माकूल बनाने की कार्रवाई भी होगी। बाल वाहिनी चालकों को भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करवाई जा सके।

राजकीय विभागों में कार्यरत गाड़ियों की बीमा सुनिश्चित करवाने के लिए अगले एक सप्ताह में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।  सड़क सुरक्षा के लिए ब्रांड एंबेसडर का चयन किया जाएगा। साथ ही सड़क मित्र का चयन करते हुए सड़क नियमों के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा।

ओवरलोडिंग रोकेंगे, बिना नंबर के वाहन नहीं चलने देंगे

सड़क सुरक्षा माह के दौरान रोड सेफ्टी ऑडिट के साथ-साथ ओवरलोडिंग रोकथाम, बिना नंबर के वाहनों की जांच, वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए नेत्र जांच शिविर लगाए जाएंगे। हेलमेट जांच के लिए सघन अभियान चलाने सहित समस्त आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सड़कों के आसपास के क्षेत्र को झाड़ झंखाड मुक्त बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

रोड साइनेज, फर्नीचर आदि को सुरक्षित बनाने मुख्य मार्ग से मिलने वाली छोटी सड़कों पर स्पीड ब्रेकर और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने अवैध कटों को बंद करने, नियमित अंतराल पर स्पीड लिमिट साइन बोर्ड लगवाने निराश्रित पशुओं के सींगों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने, फुटपाथ इत्यादि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सेफ स्कूल जोन भी चिन्हित किए जाएंगे।

ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे

अभियान के तहत जिले में ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए आवश्यक तकनीकी सुधार संपादित करवाए जाएंगे। पुलिस, परिवहन, सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के साथ मिलकर नशा मुक्ति कार्यशालाएं इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न विभागों से एक श्रेष्ठ सड़क सुरक्षा प्रहरी का चयन किया जाएगा।

सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्ति को सड़क सुरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कॉलेज, स्कूलों एनसीसी, स्काउट गाइड होमगार्ड कैडेट्स, मीडिया आदि के साथ आवश्यक संबंध में स्थापित कर आवश्यक सहयोग लिया जाएगा।  यह सारे निर्णय मंगलवार 31 दिसंबर को कलेक्‍ट्रेट सभागार में हुई बैठक में लिये गए।

Share this content:

Post Comment

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!