×

इस इलाके में रहता है तो हर महीने देने होंगे शराब के रुपये

बीकानेर, (समाचार सेवा)। इस इलाके में रहता है तो हर महीने देने होंगे शराब के रुपये, नयाशहर थाना पुलिस ने उधार के रुपये लौटाने का तकादा करने पर एक व्‍यक्ति के साथ मारपीट करने व रुपये वापस देने से साफ इंकार करने पर चौखूंटी क्षेत्र के नायकों के मोहल्‍ले के निवासी श्‍यामलाल पुत्र नारायण तथा सरजू पुत्र फूसाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चौखूंटी में नायकों के मोहल्‍ले के निवासी परिवादी प्रेमकुमार नायक पुत्र पूनम चंद के अनुसार आरोपियों ने उसे धमकी दी है कि इस इलाके में रहना है तो हर महीने शराब के रुपये देने ही होंगे। परिवादी ने मंगलवार सुबह पौने बारह बजे पुलिस को दी एफआईआर में बताया कि आरोपी गत माह 27 मई की रात साढे आठ बजे चौखूंटी के नाले पर बैठकर शराब पी रहे थे।

इस समय श्‍यामलाल से दिये गए रुपये वापस करने की मांग की। इस पर आरोपी श्‍याम लाल ने परिवादी को गंदी और भददी गालियां दी। साथ ही रुपये देने से भी साफ इंकार कर दिया। परिवादी के अनुसार आरोपी कोरोना काल में उसको उधार दिये गए रुपये पिछले एक माह से देने से मना कर रहा था।

गुरुवार 27 मई को रुपये मांगे तो आरोपी ने उसकी पिटाई की। आरोपी श्‍याम लाल के साथी सरजू ने परिवादी के सिर पर पीछे से वार किया। दोनों आरोपियों ने उसे लात घूंसों से भी पीटा।

आरोपियों ने कहा कि अपने रुपये भूल जाना, और इस इलाके में अगर रहना है तो हमे हर महीने शराब के रुपये देने पडेंगे। हैड कांस्‍टेबल गजेन्‍द्र सिंह को जांच सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!