घर को स्वर्ग बना सकते हैं तो सिटी को तो डेफिनेटली – सुशीला
बीकानेर, (समाचार सेवा)। घर को स्वर्ग बना सकते हैं तो सिटी को तो डेफिनेटली – सुशीला, नगर निगम के महापौर चुनाव के लिये भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि जब महिलायें घर को स्वर्ग बना सकती हैं तो सिटी को तो डेफिनेटली बनाएगी ही।
महापौर प्रत्याशी सुशीला गुरुवार को नगर निगम हॉल में नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बात कर रही थी।

सुशीला से जब पूछा गया कि आप एक हाउस वाइफ हैं तो निगम का कामकाज कैसे संभाल सकेंगी। इस पर सुशीला ने कहा कि महिलायें घर को पूरा अच्छी तरह से मैंटेन कर सकती हैं घर को स्वर्ग बना सकती हैं तो डेफिनेटली सिटी को भी। सुशीला कंवर ने महापौर प्रत्याशी बनाये जाने पर संघ, संगठन, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया।
