किसी घर में लारवा मिला तो कटेगा 500 रुपये का चालान
NEERAJJOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ. देवेंद्र चौधरी शनिवार को डेंगू पॉजिटिव आए मरीजों के घर पहुंचे। डॉ. चौधरी ने तिलक नगर में डेंगू पीडि़त मरीज के घर तथा आसपास के 50 घरों में हुई गतिविधियों को क्रॉस चेक किया।
डॉ. चौधरी ने बताया कि यदि किसी घर में लारवा पाए जाते हैं तो इसे समाज के प्रति लापरवाही मानते हुए नगर निगम द्वारा घर के मुखिया के विरुद्ध ₹500 तक का चालान भी काटा जा सकता है। डॉ. चौधरी ने तिलक नगर क्षेत्र में डेंगू पॉजिटिव आए व्यक्तियों के हालचाल जाने। डॉ. लोकेश गुप्ता, डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. गुलाम सबर, विजय सिंह आदि साथ रहे।
वहीं सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने उदासर और जेएनवी कॉलोनी में डेंगू पॉजिटिव आए मरीजों के घर पर पहुंचकर हाल जाने। उनके साथ डॉ. समीर पंवार व नर्सिंग विद्यार्थी मौजूद रहे।
उर्मिला हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने उदासर स्थित उर्मिला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। यहां जांच हेतु उपयोग लिए जा रहे रीएजेंट अवधिपार मिले, ऑपरेशन थिएटर भी मानक अनुसार नहीं पाया गया।
इसके अलावा अस्पताल में नियमित चिकित्सक सेवा ना होना भी बड़ी कमी पाई गई। डॉ गुप्ता ने अस्पताल संचालक को इस संबंध में कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
Share this content: