ईदुलफितर पर्व पर सामूहिक नमाज अदा, वतन में खुशहाली, शांति व भाईचारे की मांगी दुआ
बीकानेर। बीकानेर में ईदुलफितर का पर्व शनिवार 16 जून को सामूहिक नमाज के साथ उल्लास मय वातावरण में मनाया गया इस दौरान ईदुलफितर की विशेष नमाज अदा की गई व वतन में खुशहाली, शांति व भाईचारे की दुआ मांगी गई। बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों ने एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।
विभिन्न समुदायों के लोगों ने मुस्लिम भाईयों को ईद की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान बीकानेर की आपसी प्रेम, सद्भावना व आत्मीयता की विशिष्ट संस्कृति के साक्षात दर्शन हुए। नया शहर थाने के पास स्थित बड़ी ईदगाह में नायब ईमाम शाहनवाज हुसैन ने सामूहिक नमाज अदा करवाई व देश-प्रदेश में अमन-चैन, तरक्की के लिए दुआ मांगी।
इस अवसर पर शहर काजी मुश्ताक अहमद भी मौजूद थे। ईदगाह में शहर के विभिन्न क्षेत्रों व आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में आए अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। संबंधित विभागों द्वारा सफाई, पेयजल, कानून व यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।
इस दौरान महापौर नारायण चोपड़ा, पूर्व मंत्री डॉ. बी डी कल्ला, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, युधिष्ठिर सिंह भाटी, मोहन सुराणा, यशपाल गहलोत, गोपाल गहलोत, मुमताज भाटी, अयूब कायमखानी, अशोक प्रजापत, अरूण जैन, अनवर हुसैन, डॉ. तनवीर मालावत, गुलाम मुस्तफा, मोहम्मद अली पठान, मोहम्मद सलीम आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलक्टर डॉ. एन के गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पवन मीणा, उपखंड अधिकारी बीकानेर एन आर सैनी, सीओ सदर राजेन्द्र सिंह, नया शहर थाना प्रभारी बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Share this content: