आईसीएसआई बीकानेर चैप्टर ने किया शिक्षाविदों का सम्मान
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर चैप्टर ने किया शिक्षाविदों का सम्मान, भारतीय कंपनी सचिव इन्स्टीयूट की ओर से रवीन्द्र रंगमंच में टीचर्स कान्फ्रेस का आयोजन रविवार को किया गया। इसमें बीकानेर की सरकारी व निजी शिक्षण संस्थाओं के श्रेष्ठ शिक्षाविदों व अध्यापकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति एचडी चारण थे। समारोह में चारण ने कहा कि आज की शिक्षा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण की होनी चाहिये।
जिसमें अर्थ को प्राथमिकता ना देकर विद्यार्थियों के
सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी के लिये
गुरू ही माता, पिता, अभिभावक एंव मार्गदर्शक होता है। इस अवसर पर
मोटिवेटर डॉ. शेखर गोयनका ने शिक्षकों को छोटी छोटी घटनाओं के आधार पर आॅडियो
विजुअल के माध्यम से मोटिवेशनल स्पीच देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति दायां और
बांया मस्तिष्क होता है जिनके बांया मस्तिष्क होता है वो असमंजस की स्थिति में
रहते हैं। जबकि दायें मस्तिष्क वाले खुशहाल रहते हैं व सदैव सकारात्मक सोच रखते
हैं।
आईसीएसआई के बीकानेर चौप्टर के चेयरमैन अनिमेश सुथार ने
आगन्तुको व शिक्षकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उप जिला शिक्षा
अधिकारी सुनील बोड़ा ने भी विचार रखे। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद
कॉलेज फॉर प्रोफेशनल स्टडीज के प्राचार्य डॉ. विजय आचार्य, नोखा जैन कन्या बीएड कॉलेज के डॉ. राजेन्द्र श्रीमाली, पिंक मॉडल की प्राचार्य डॉ. जयश्री शर्मा, आदर्श कॉलेज बिग्गा की प्राचार्य डॉ. रेणु सहित सहित
बीकानेर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षाविदों व शिक्षकों का
प्रशस्ती पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।