चाय के प्याले में आया तुफान, व्यास कॉलोनी में टी फैक्ट्री के आगे बढ़ी भीड़
बीकानेर, (samacharseva.in)। चाय के प्याले में आया तुफान, व्यास कॉलोनी में टी फैक्ट्री के आगे बढ़ी भीड़, महानगरों की तरह बीकानेर में भी अब अंतराष्ट्रीय मानक के फास्टफूड एवम फ्लेवर्ड चाय की तलाश पूर्ण हो गई है और यहां हाईजीनिक, पौष्टिक तथा विश्वविख्यात फ़ास्ट फ़ूड एवम पौष्टिकता के लिए मशहूर 125 से अधिक ब्रांड को ले कर टी फेक्ट्री की फ्रेंचाइजी की शुरुआत अनन्त चतुर्दशी को व्यास कॉलोनी में हुई।
यूनियन बैंक के पास स्थित अक्षय कम्प्यूटर सेंटर में संचालित टी फेक्ट्री के संचालक अक्षय जैन ने बताया कि खाने पीने के मामले में शुद्धता और पौष्टिकता के लिए विख्यात इस प्रतिष्ठान में 125 से भी अधिक प्रकार की चाय एवम 100 से अधिक प्रकार के फ़ास्ट फ़ूड उपलब्ध है जिसमें ग्रीन टी, फ्लेवर्ड टी, लेमन ग्रास, ग्रीन गोल्ड, आसाम गोल्ड, अर्ल ग्रे, ऑर्गेनिक रिफ्रेश मिंट, काश्मीरी टी कहवा, बेसिल, स्ट्रॉबेरी रोज, इजिप्टियन केमोलाईन के अतिरिक्त इंडियन चाय में रेगुलर चाय, पुदीना चाय, ब्लेक पेपर चाय, मसाला चाय, इलायची चाय, अदरक चाय, चॉकलेट चाय, हट्टी चाय, पान चाय, ऑरेंज चाय, व्हिस्की चाय, रम चाय उपलब्ध होंगी।
फेक्ट्री में ताईवान के खास चाय फ्लेवर
बीकानेर आये टी फेक्ट्री के कॉरपोरेट ऑपरेशनल मैनेजर ललित सिंह ने बताया कि टी फेक्ट्री में ताईवान के खास चाय फ्लेवर स्वाद एवम पौष्टिकता को नए आयाम देने वाली खासियत हैं। उन्होंनें बताया कि कीवी बबल टी,पाइनेपल बबल टी, स्ट्रॉबेरी बबल टी, ब्लयूबेरी बबल टी, लीची बबल टी, वाटरमेलन बबल टी, मिंट मोजिटो बबल टी सहित सैकड़ों प्रोडक्ट लाये गए हैं। आइस टी में आईस, मेंगो, क्रेज, खस, लेमन, पीच मॉकटेल में वर्जिन, ब्ल्यू एंजल, ब्ल्यू हेवन, पिंक पेंथर, सी ब्रीज, सिंड्रेला, मिंट मोजिटो, पिना कोलाडा शेक में स्ट्राबेरी, पाइनेपल, कीवी, ट्रॉपिकल, बटरस्कॉच, ब्लयूबेरी, चॉकलेट, किटकेट स्पेशल, आइरिश शेक, ओरियो शेक, फेरेरो रोचर शेक उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त फ्राइज, बर्गर्स, टोस्ट, मैगी, सेंडविच, पिज्जा, पास्ता, पोटेटो स्पाइरल, पाव बेस भाजी, पूरी, कॉर्न कप, कटोरी चाट, ट्रे चाट सहित सैकड़ों वेरायटी मिलेगी।
Share this content: