×

जिम्मेदारियां बढ़ाता है अपनों से मिला सम्मान – एडवोकेट हीरालाल हर्ष

Advocate Heeralal Harsh and his wife Shyama Harsha were accorded a civilian welcome at Oswal Gardens, Chennai.

चैन्‍नई, (समाचार सेवा)। बीकानेर शहर कांग्रेस के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष, समाज सेवी, एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने कहा कि जनहित में किए गए कार्य पर मिलने वाला सम्‍मान  जिम्‍मेदारियां भी बढ़ाता है।

Advocate-Heeralal-Harsh-and-his-wife-Shyama-Harsha-were-accorded-a-civilian-welcome-at-Oswal-Gardens-Chennai. जिम्मेदारियां बढ़ाता है अपनों से मिला सम्मान – एडवोकेट हीरालाल हर्ष

एडवोकेट हर्ष रविवार को चेन्नई (तमिलनाडु)के ओसवाल गार्डन में अपने तमिलनाडू राजस्थानी ब्राह्मण महासंघ और जगदेश्वर विद्यासागर शिक्षण संस्थान की ओर से किए गए अपने सपत्‍नीक सम्‍मान अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि बीकानेर से बाहर अपने लोगों द्वारा मिला सम्मान उनके लिए अविस्मरणीय है।

Advocate-Heeralal-Harsh-and-his-wife-Shyama-Harsha-were-accorded-a-civilian-welcome-at-Oswal-Gardens-Chennai.-t जिम्मेदारियां बढ़ाता है अपनों से मिला सम्मान – एडवोकेट हीरालाल हर्ष

हर्ष ने कहा कि ऐसे सम्मान, जिम्मेदारियों को बढ़ाते हैं और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। एडवोकेट हर्ष ने कहा कि सेवा पर पर उन्हें सदैव प्रत्येक वर्ग का सहयोग मिलता रहा है। चेन्नई के ओसवाल गार्डन में एडवोकेट हर्ष एवं उनकी धर्मपत्नी श्यामा हर्ष का नागरिक अभिनंदन किया गया था।

इस अवसर पर महासंघ के चेयरमैन बृजगोपाल आचार्य ने कहा कि भल्ला फाउण्डेशन में विभिन्न दायित्वों को संभालते हुए हर्ष, पिछले तीन दशकों से रूणिचा पैदल यात्रियों की सेवा सुश्रुषा में सक्रिय हैं। उनका यह कार्य दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। आचार्य ने कहा कि परहित से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। ऐसे संस्कार, पूर्वजों की प्रेरणा से मिलते हैं।

HLH-Chennai-Copy-2-Copy जिम्मेदारियां बढ़ाता है अपनों से मिला सम्मान – एडवोकेट हीरालाल हर्ष

संस्था के जमनादास सेवग ने कहा कि आज के दौर में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले बहुत कम लोग हैं। इस पथ पर चलने वाले लोगों का अनुसरण करना चाहिए। सेवग ने कहा कि हमारे वेद-पुराण जीव मात्र के प्रति दयाभाव रखने की सीख देते हैं।

हर्ष द्वारा इस दिशा में किया गया कार्य अनुकरणीय है। समारोह में विजय लक्ष्मी आचार्य, अखिलेश व्यास, अरुण अग्रवाल, रुचि अग्रवाल आदि गणमान्‍यजन मौजूद रहे।   

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!