धर्म के प्रति जागरूक हों हिन्दू – जेठानंद
बीकानेर, (समाचार सेवा)। धर्म के प्रति जागरूक हों हिन्दू – जेठानंद, हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संयोजक जेठानन्द व्यास ने कहा कि हिन्दू जागरण मंच का उद्देश्य हिन्दूओं को अपने धर्म के प्रति जागरूक करना है।
व्यास रविवार को गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती पर नत्थूसर गेट के बाहर स्थित किराड़ू बगेची में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हिन्दूओं में एकता की भावना जागृत होगी। व्यास ने कहा कि हिन्दू समाज को अपने बच्चों को जन्म से ही हिन्दुत्व के प्रति जागरूक करना होगा।
हिन्दू जागरण मंच द्वारा आयोजित इस विराट हिन्दू सम्मेलन में सिक्ख सन्त सुरेन्द्र सिंह ने गुरू गोविन्द सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला और सिक्ख समुदाय से धर्म के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वन्दना व दीप प्रज्वलन के साथ की गई। गुरू गोविन्द सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही मा भारती के विशालकाय दरबार में महाआरती की गई।
शैलेष गुप्ता व अनिल पुरोहित ने हिन्दू जागरण मंच एवं कार्यक्रम का परिचय बताया। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में शंकर व्यास सहित नगर के अनेक कलाकारों ने देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम का संचालन विनोद सैन ने किया। महानगर सह संयोजक बजरंग तंवर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ब्राह्मण समाज ने किया एसपी प्रदीप शर्मा अभिनंदन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर ब्राह्मण समाज ने रविवार को सर्किट हाउस बीकानेर के नवनियुक्त जिला पुलिसि अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा का अभिनंदन किया।
समारोह में संस्था के संभागीय संयोजक के. के. शर्मा, एडवोकेट कुलदीप शर्मा, श्रवण पालीवाल तथा वाय. के. शर्मा योगी ने एसपी शर्मा को साफा पहनाया। संभागीय संयोजक के के शर्मा, संभागीय अध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत तथा पार्षद ओमप्रकाश राजपुरोहित ने भगवान परशुराम का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फैडरेशन महिला प्रदेशाध्यक्ष सविता गौड़, शोभा सारस्वत तथा सुमन शर्मा ने जिला पुलिस अधीक्षक का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
इग्नाइट निदेशक देवेन्द्र भारद्वाज, सूनील सारस्वत ने बुके भेंट किया। समारोह में उपस्थित नंदलाल सारस्वा खारड़ा, छात्र नेता राकेश शर्मा, मनीष गौड़, हेमन्त भारद्वाज, रमेश भार्गव,
शेरेरां सरपंच परमेश्वर लाल सारस्वा, राजकुमार गुरावा बेरासर, घनश्याम पंचारिया बज्जू, राजकुमार उपाध्याय मेघासर तथा रवि गौड़ आदि शामिल रहे।
Share this content: