×

हिन्दू जागरण मंच ने कलेक्‍ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन

Hindu Jagran Manch protests at Collectorate

बीकानेर, (समाचार सेवा)। हिन्दू जागरण मंच ने कलेक्‍ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन, महारानी कॉलेज हॉस्टल के पास स्थित मजार पर अवैध रूप से निर्माण कार्य करवाने तथा पुलिस द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करने पर हिन्दू जागरण मंच ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने आरोप लगाया कि एक समुदाय विशेष की और से अवैध निर्माण करवाया गया और पुलिस को शिकायत के बाद भी करवाई नही की गई। इससे पूर्व मंच की ओर से तुलसी सर्किल कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। कलेक्टर, एसपी को ज्ञापन देकर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शन में हिंदू जागरण मंच के बजरंग तंवर,अनिल हर्ष, भगवान सिंह मेड़तिया, वीएचपी महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, बजरंग दल संयोजक दुर्गा सिंह, शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल उपस्थित रहे।

 पीबीएम अस्पताल के लिये 400 बैड क्षमता के चार ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट  स्वीकृत

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राज्य सरकार ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए 400 बैड क्षमता वाले चार ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स स्वीकृत कर दिए हैं।

यह जानकारी मंगलवार को बीकानेर में केबिनेट मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में कोविड प्रबंधन संबंधित समीक्षा के दौरान दी।  डॉ. कल्ला ने बताया कि अगले दो माह में प्लांटस का निर्माण पूर्ण हो जाएगा।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में संक्रामक रोगों के इलाज के लिए अलग से बनने वाले अस्पताल के लिए उनके द्वारा विधायक कोष से एक करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त लगने वाली राशि की स्वीकृति डीएमएफटी सहित अन्य मदों से करवाई जाएगी।

पीबीएम अस्पताल को भेंट किए पांच बाईपेप

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती जबर देवी दीपचंद दस्साणी ट्रस्ट द्वारा पीबीएम अस्पताल के लिये 5 बाई पेप भेंट किए गए।

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला मौजूद रहे। ट्रस्ट संचालक ने बताया कि श्री शांतक्रांति जैन श्रावक संघ, जैन महासभा व डॉ. संजय कोचर की प्रेरणा से स्व. निर्मल कुमार दस्साणी की पुण्य स्मृति में यह मशीनें पी.बी.एम.अस्पताल को भेंट की गई।

इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य, पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिंदर सिरोही, डॉ संजय कोचर, डॉ बी.के. गुप्ता, डॉ.सुरेंद्र वर्मा, मांगीलाल दसाणी, महेश दस्साणी, शुभकरण दसाणी, रिद्धकरण सेठिया, विजय कोचर, जतन दुग्गड़, संजय सांड, कुनाल कोचर, अमित बोथरा, मोनू सिरोहिया आदि उपस्थित रहे।

वैक्सीनेशन के लिए डॉ. कल्ला को सौंपा चैक

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गोरधन दास मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं के टीकाकरण के लिए 25 हजार रूपये का चैक केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को मंगलवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में सौंपा गया।

इस अवसर पर गोरधन दास मोहता चेरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्था योगेश पुरोहित, विनोद जोशी, गिरीराज खेरीवाल, गौरीशंकर जाजड़ा, किशनलाल गेदर आदि मौजूद रहे।

कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन

बीकानेर, (समाचार सेवा)। केबिनेट मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने मंगलवार को ब्रह्म बगीची परिसर में आयोजित समारोह में मुक्ति संस्थान द्वारा प्रकाशित करवाए गए कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। समारोह में मुक्ति संस्थान के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष, सचिव राजेन्द्र जोशी, समन्वयक रवि पारीक, बृज गोपाल जोशी, मार्कण्डेय पुरोहित आदि मौजूद रहे।

महिला उत्थान को समर्पित रही सरला देवी : डॉ. कल्ला

बीकानेर, (समाचार सेवा)। समाजसेविका स्व. सरला देवी शर्मा की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को सरला देवी स्मृति संस्थान द्वारा ब्रह्म बगीचा परिसर में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान ऊर्जा तथा केबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने स्व. सरला देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्व. सरला देवी सदैव महिला उत्थान की पक्षधर रहीं। समारोह में संस्था अध्यक्ष हीरालाल हर्ष, कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने भी विचार रखे।

राजीव यूथ क्लब की नि:शुल्क जल टैंकर सेवा शुरू

बीकानेर, (समाचार सेवा)। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने राजीव यूथ क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों तक पेयजल पहुंचाने की निशुल्क टैंकर सेवा का मंगलवार को शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि सरकार और प्रशासन के साथ-साथ राजीव यूथ क्लब जैसी संस्थाएं भी नहर बंदी के दौरान पेयजल वितरण के कार्य के लिए आगे आई हैं। यह अच्छी शुरूआत है। दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों तक इसका लाभ पहुंचे, ऐसे प्रयास हों।

राजीव यूथ क्लब अध्यक्ष अनिल कल्ला ने कहा कि मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला की प्रेरणा से क्लब द्वारा आमजन की सेवा के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में निशुल्क टैंकर सेवा शुरू की है। समारोह में राजकुमार किराडू, सुरेश व्यास आदि मौजूद रहे।

जनसहयोग से दियातरा प्राथमिक स्वास्थ्य को मिला आर्थिक संबल

बीकानेर, (समाचार सेवा)। कोरोनाकाल में दियातरा के जनप्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत दियातरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र  में संसाधन उपलब्ध कराये जाने के लिये 4 लाख 54 हजार 500 की राशि एकत्रित की है।

कोलायत के विधायक व राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने भी अपने विधायक निधि कोष से 10 लाख रूपये तथा आवश्यक चिकित्सा उपकरण क्रय करने हेतु 3 लाख रूपये दिए जाने की घोषणा की। भाटी ने कहा कि विधानसभा कोलायत के सभी चिकित्सालायों में संसाधन उपलब्ध कराएंगे।

वहीं जनसहयोग से प्राप्त राशि को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए उपकरण खरीदने हेतु उपखण्ड अधिकारी कोलायत को सुपुर्द की।

इस राशि में सरपंच दियातरा व रावनेरी की ओर से एक-एक साल का वेतन जो 96 हजार रूपये है, उसे कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु दिया गया है। साथ ही कोलायत प्रधान की तरफ से 10 लाख रूपये देने की भी घोषणा की गई।

महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाईन मिड टर्म एग्जाम की व्यवस्था सुनिश्चित हो प्रो. विनोद कुमार सिंह

बीकानेर, (समाचार सेवा)। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने विवि से सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों से आव्हान किया कि कोरोना महामारी के दौरान विद्यार्थियों को आॅनलाईन अध्यापन करवाकर समय पर पाठयक्रम पूर्ण कराये तथा शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के शैक्षणिक मूल्याकंन हेतु ऑनलाईन मध्यावधि परीक्षा महाविद्यालय स्तर पर आयोजित कराये।

प्रो. सिंह मंगलवार को श्रीगंगानगर जिले में स्थापित अकादमिक एवं शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ आॅनलाईन संवाद स्थापित कर रहे थे। संवाद कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सिंह ने   कहा कि प्राचार्य दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट पर शिक्षकों से अध्यापन कार्य का विडियो/ फाइल अपलोड करावें ताकि विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार उसका उपयोग कर लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को कोरोना काल में विद्यार्थियों एवं उनके परिजनों से निरन्तर संवाद स्थापित कर उनकी कुशलक्षेम की जानकारी लेने को भी कहा।

प्रो. सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सम्बद्ध महाविद्यालय शैक्षणिक कार्यो के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्यो में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। उन्होंने कहा कि स्थानीय राजकीय चिकित्सालयों में चिकित्सीय उपकरण, दवाईयां, मरीजों के लिए भोजन, मास्क, आदि उपलब्ध कराये जिससे आमजन में महाविद्यालय के प्रति सकारात्मक भाव उत्पन्न हो सके। साथ ही मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी अधिकाधिक अनुदान देने हेतु सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया।

इस अवसर पर कुलपति ने समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यो को सुझाव दिया कि महाविद्यालय विकास के लिए भावी योजना तैयार करे जो महाविद्यालय को सक्षम बनाने के लिए सहायक सिद्ध हो सके।संवाद कार्यक्रम में महाविद्यालयों के प्राचार्यो ने अपने महाविद्यालय से सम्बधित कार्यो की जानकारी माननीय कुलपति महोदय के समक्ष रखी।

मेडिकल कॉलेज में हो रहा है ब्लैक फंगस का उपचार

बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस का उपचार शुरू किया जा चुका है। वर्तमान में पीबीएम अस्पताल में ब्लैक फंगस के 06 मरीज नोटिफाइड हुए हैं। इनमें से 04  मरीज भर्ती हैं।

यह जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश चंद्र आर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई वरिष्ठ चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि पीबीएम अस्पताल के पोस्ट कोविड ओपीडी में मेडिसिन, ईएनटी और नेत्र चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों द्वारा सुबह 08 से दोपहर 02 बजे तक ब्लैक फंगस के मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया जा रहा है। ऐसे मरीजों को भर्ती करने के लिए पीबीएम अस्पताल के पी वार्ड को चिन्हित किया गया है।

डॉ. आर्य ने बताया कि पीबीएम में ब्लैक फंगस के मरीजों की शल्य क्रिया की सुविधा एवं आवश्यक दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के लिए पंद्रह विभागों के चिकित्सकों के मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। ईएनटी विभाग के आचार्य डॉ. गौरव गुप्ता तथा एड्रोक्रायनोलॉजी के सहायक आचार्य डॉ. हरदेवराम नेहरा इसके समन्वयक होंगे। वहीं नेत्र विभाग की वरि. आचार्य डॉ. अंजू कोचर को नोडल अधिकारी तथा वरि. प्रदर्शक डॉ. जितेन्द्र आचार्य को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया हैं।

समन्वयक डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में पीबीएम में ब्लैक फंगस के छह मरीज नोटिफाइड हुए हैं, इनमें से चार मरीज भर्ती हैं। बैठक में कलक्टर नमित मेहता ने पीबीएम अस्पताल में ब्लैक फंगस के उपचार से संबंधित समीक्षा की। कलक्टर ने वर्तमान में कोविड मैनेजमेंट, भर्ती मरीजों की स्थिति, ऑक्सीजन की उपलब्धता, कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर अस्पताल द्वारा की जाने वाली तैयारियों सहित पीबीएम अस्पताल में बनने वाले नए ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति के बारे में भी जाना।

बैठक में एडीएम (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी, प्रशिक्षु आइएएस सिद्धार्थ पलनिचामी तथा पीबीएम अधीक्षक डॉ.परमिंदर सिरोही मौजूद रहे।

कोविड काल में सरपंचों की भूमिका महत्त्वपूर्ण : सत्तू खां

बीकानेर, (समाचार सेवा)। छतरगढ़ पूगल ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष सत्तू खां के अनुसार कोविड काल में गांवों में कोविड बीमारी की रोकथाम में सरपंचों की भूमिका महत्त्वपूर्ण है।

खां ने मंगलवार को क्षेत्र के सभी सरपंच गणों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ निरंतर बैठकर, स्वास्थ्य की स्थिति का डेटाबेस बनाते हुए अपने गांव को कोविड-19 से काफी हद तक बचा सकते हैं। सत्तू खां के अनुसार गांव के परिवार और उनके सदस्यों के बारे में जो जानकारियां सरपंच गणों के पास होती है वह जानकारी प्रशासन या सरकार तक नहीं हो सकती।

उन्होंने सरपंचों को भरोसा दिया कि राजस्थान कांग्रेस सरकार अपनी पूरी ताकत के साथ अपनी जनता के साथ खड़ी है। सरपंचों को केवल कोआर्डिनेशन बनाते हुए जनता तक उस ताकत का लाभ दिलवाने की जिम्मेवारी निभानी है। डेटाबेस के अनुसार कोविड-19 मरीज के घर तक सरकार द्वारा जारी की गई करोना कि की दवाइयां पहुंचा कर समय रहते सलाह के साथ उपचार दिया जाए तो निसंदेह बड़ी संख्या में जाने बच सकती हैं।

खां ने सभी साथियों से निवेदन किया है कि वे अपने अपने सरपंचों तक यह मैसेज और वीडियो विभिन्न माध्यमों से जरूर भेजें ताकि सभी लोगों की जान बचाई जा सके।

वेटरनरी कॉलेज नांवा के लिए मिली स्वीकृति

बीकानेर, (समाचार सेवा)। राज्य सरकार ने नांवा (नागौर) में वेटरनरी विश्वविद्यालय के पांचवे नए संघटक पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना की क्रियान्विति हेतु पद एवं प्रावधान की प्रशासनिक एवं विश्रीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।

वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार में वर्ष 2021-22 बजट घोषणा के तहत नवीन पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय नांवा (नागौर) हेतु 29 शैक्षणिक एवं 12 अशैक्षणिक पदों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है

इसके साथ ही नवीन महाविद्यालय के भवन निर्माण, उपकरण, कैमिकल एवं ग्लासवेयर तथा कार्यलय व्यय हेतु कुल 22 करोड़ 68 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति के साथ ही नवीन महाविद्यालय हेतु निर्माण कार्य एवं अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाएं शीघ्र शुरू की जा सकेगी।

अपराध / दुर्घटना समाचार

आग से स्‍वाह हुई ढाणी, पालतु पशुओं सहित घरेलु सामान हुआ भस्‍म

बीकानेर, (समाचार सेवा)। उदरासर गांव के एक खेत की ढाणी में आग लगने से ढाणी में इलाज के लिये रखे 60 हजार रुपये, यहां बंधी हुई 3 बकरियां, 2 भेड सहित, मोठ, बाजरा भरे कटटे व घरेलु सामान जलकर राख हो गया।

किसान भगाराम मेघवाल पिछले 20 वर्षों इसी ढाणी में रहता था। भागराम बेटी के इलाज के लिये बीकानेर आया हुआ है। ढाणी पहुंचे बीएलओ दूलदास स्वामी ने बताया कि भगाराम का परिवार किसी कार्य से भाई के यहां गया था। पीछे से ढाणी में आग लग गयी।

खेत में बंधी एक भैंस व गाय रस्सी तुड़वा कर भाग गई। सरपंच किसनाराम गोदारा ने दुर्घटना की प्रशासन को सूचना दी है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!