कृषि विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में मनाया हिन्दी दिवस
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। हिंदी दिवस के कार्यक्रमों के तहत हिंदी भाषा के प्रोत्साहन, संवर्धन और इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (एसकेआरएयू) बीकानेर के संघटक सात कॉलेजों में गुरुवार कों विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन कार्यक्रमों में संघटक कॉलेजों में हिंदी को पहचान, देश का सम्मान विषय पर हिंदी पोस्टर प्रतियोगिता , पर्यावरण संरक्षण विषय पर स्लोगन और समसामयिक विषय पर आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


कृषि विश्वविद्यालय की राजभाषा संपर्क अधिकारी डॉ सीमा त्यागी ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय से संबद्ध हर कार्यालय में हिंदी भाषा का अधिक से अधिक प्रयोग किया जा रहा है।
Share this content: