×

सैन समाज के चिकित्सा शिविर में की गई 285 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

Health check-up of 285 people was done in the medical camp of San Samaj

बीकानेर, (समाचार सेवा)। सैन समाज के चिकित्सा शिविर में की गई 285 लोगों के स्वास्थ्य की जांच, बीकानेर सैन समाज की ओर से रविवार को शिववैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में हड्डी एवं दंत चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 285 लोगों की जांच की गई।

शिविर में डा. पंकज मोहता व डा.नितिन सोनी ने अपनी टीम के साथ सेवाएं दी। शिविर संयोजक शम्‍भू मारू अतुल ने बताया शिविर में घुटनों ,गठिया व कमर दर्द खून की जांच, एक्सरे की सुविधा एक्सरे की सॉफ्टकॉपी, घुटने के दर्द के मरीजों की पीआरपी थेरेपी आदि की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।

कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कोहनी, हाथ-पैर समेत हड्डी रोग से सम्बंधित जानकारी भी गई। साथ ही कमर दर्द के मरीजों को नर्व रूट ब्लॉक इंजेक्शन भी निशुल्क लगाया गया। दांतों की  जांच व परामर्श की सुविधा भी शिविर में उपलब्ध करवाई गई।

शिविर में मरीजों व उनके परिजनों के लिए चाय-पानी के साथ अल्पाहार की व्यवस्था बीकानेर सैन समाज की तरफ से की गई। इससे पहले समाजसेवी शंकर लाल, पार्षद शिव पड़िहार, पार्षद पारस मारू,राजकुमारी मारू,रेणू मारू, एडवोकेट वीणा खुरदरा व डा. पंकज मोहता ने रिबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया।

समारोह में सोहन लाल पड़िहार, जयनारायण मारू, सीताराम भाटी, खियांराम सेन, रतन लाल मारू, श्रवण मारू, ओम प्रकाश सींथल, भूपेश मारू, भंवर लाल भलूरी, टी.राज मारू, अनिता मारू, हुकमाराम, कमल खींची, राकेश मारू, नीतू मारू, ओम प्रकाश, शिवरतन भाटी, सरिता देवी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!