गंगाशहर में आधी रात के फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी हरिओम गिरफ्तार
बीकानेर, (samacharseva.in)। गंगाशहर में आधी रात के फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी हरिओम गिरफ्तार, गंगाशहर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे एक मुख्य अभियुक्त हरिओम रामावत को जयपुर स्थित एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रामावत ने रंगदारी वसूली के लिए 20 अक्टूबर को बीकानेर के गंगाशहर में रहने वाले भाजपा नेता मोहन सुराना के भतीजे के घर फायरिंग की थी।
पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हरिओम के साथ ही पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक अन्य प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी बीकानेर के मुक्ताप्रसद नगर के निवासी जिशान अली पुत्र मोइनुद्दीन को भी गिरफ्तार किया है। गंगाशहर थानाधिकारी अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि आरोपियों के जयपुर में होने की सूचना मिलने पर गंगाशहर थाने के एसआई ईश्वर सिंह के नेतृत्व टीम को जयपुर रवाना किया गया।
जयपुर में सिविल लाइन फाटक के पास एक अपार्टमेंट में दबिश देने पर आरोपी हरिओम को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी भारद्वाज ने बताया कि गंगाशहर फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी हरिओम रामावत पर वर्ष, 2018 से अभी तक जानलेवा हमले, लूट, डकैती, अपहरण, मारपीट आदि के कुल सात मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं, इस वारदात के अलावा अन्य छह प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं। एक प्रकरण जालौर न्यायालय में विचारधीन है।
Share this content: