जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शुभकामनाएं
जयपुर, (samacharseva.in)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन्माष्टमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। गहलोत ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने दुनिया को ज्ञान, कर्म एवं भक्ति का अनमोल संदेश दिया।
भगवान श्रीकृष्ण ने भगवद्गीता के माध्यम से श्रेष्ठ जीवन के लिए जो उपदेश दिया, वह हमें सदैव निष्काम कर्म करने, अन्याय का प्रतिकार करने और बेसहारा लोगों के कल्याण के लिए प्रेरित करता है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में प्रेम, भाईचारे व समरसता की भावना को बढ़ावा दें और प्रदेश की उन्नति में भागीदार बनें। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड-19 महामारी के कारण वे घर पर रह कर ही पूजा-अर्चना करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यह त्यौहार मनाएं।
Share this content: