पुलिस चौकी भवन तोड़ने का आरोपी हनुमानाराम जाट गिरफ्तार
USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। पुलिस चौकी भवन तोड़ने का आरोपी हनुमानाराम जाट गिरफ्तार, पांचू थाना पुलिस ने पुलिस चौकी भवन, आवासीय परिसर तोड़ने व चौकी का सामान चोरी करने के आरोप में पांचू निवासी 70 वर्षीय हनुमानाराम जाट पुत्र सुखराम को गिरफ्तार किया है।
पांचू निवासी सागरराम ने इस माह 9 सितंबर को पुलिस को परिवाद पेश किया कि पांचू निवासी हनुमानाराम जाट भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है। उसने अपने साथियों की मदद से पांचू के गढ़ में बने पुलिस चौकी भवन व क्वार्टरों को जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया।


आरोपी पुलिस चौकी व क्वार्टरों में लगे हुए दरवाजे, खिड़कियां व कुछ पट्टियां सहित समान चोरी कर लिया है। पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू की है।
Share this content: