कांग्रेस, भाजपा का सहयोग लेने को तैयार हैं हनुमान बेनीवाल
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सरकार बनाने के लिये कांग्रेस, भाजपा का सहयोग लेने को तैयार हैं हनुमान बेनीवाल, चौबीसों घंटे कांग्रेस व भाजपा को पानी पी पी कर गालियां निकालने वाले खींवसर के विधायक हनुमान बेनीवाल खुद की पार्टी के बड़े दल के रूप में उभरने पर सरकार बनाने के लिये कांग्रेस व भाजपा का समर्थन लेने को तैयार हैं।
रविवार को बीकानेर में डूंगर कॉलेज के पास मनीष गार्डन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। बेनीवाल ने कहा कि 29 अक्टूबर को उनकी नई पार्टी का गठन किया जाएगा।
यदि हमारा दल सरकार बनाने की स्थिति में होगा तो कांग्रेस अथवा भाजपा से सहयोग लेने पर विचार कर सकते हैं मगर यदि हमारे दल की सीटें कम हुई तो कांग्रेस अथवा भाजपा की सरकार बनवाने की बजाय राज्य में दुबारा चुनाव करवाना अधिक पसंद करेंगे।
उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिये कांग्रेस व भाजपा को छोड़कर राज्य में सक्रिय अन्य दलों से गठबंधन का प्रयास करेंगे। गठबंधन हुआ तो उन पार्टियों के नेता हमारी रैली के मंच में दिखाई देंगे।
तब हम सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारेंगे। बेनीवाल कहते हैं कि वे कांग्रेस व भाजपा दोनों ही पार्टियों के कट्टर विरोधी हैं, क्योंकि दोनों दलों ने 70 साल तक देश को लूटा है।
इनका दिमाग ठीक करना जरूरी है और वसुन्धरा राजे व अशोक गहलोत ने राजस्थान के जिस गौरव को मिटा दिया है राजस्थान का वह पुराना गौरव लौटाना जरूरी है।
अपनी जयपुर रैली के बारे में बेनीवाल ने बताया कि वे राजधानी को घेरेंगे। कुछ समय वहां बैठे रहेंगे ताकि दिल्ली से वार्ता हो कर्ज माफी की बात हो।
उन्होंने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर लड़ाई शुरू की है उनको जीतने के लिये पूरा प्रयास करेंगे।
बेनीवाल ने कहा कि हमने लड़ाई लड़ कर ही क्षेत्र के लोगों को मान दिलाया है। कर्ज माफी सहित अनेक मुद्दे हमने लड़ाई के दम पर जीते भी हैं।
Share this content: