बीकानेर के आधे मतदान केंद्रों पर कैमरों के जरिए होगी निगरानी
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर के आधे मतदान केंद्रों पर कैमरों के जरिए होगी निगरानी, मतदान दिवस शनिवार 25 नवंबर को जिले के 820 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी रखी जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में कुल 1640 बूथ में से 50 प्रतिशत बूथों पर निगरानी रहेगी। उन्होंने बताया कि कोलायत विधानसभा में सर्वाधिक मतदान केंद्रों पर कैमरे से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। लाईव वेबकास्टिंग किए जाने वाले मतदान केंद्रों के लिंक को तीन स्तर पर मॉनिटर किया जाएगा।
कलाल ने बताया कि लाइव मॉनिटर का एक लिंक रिटर्निंग अधिकारी के पास उपलब्ध होगा। दूसरे स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मॉनिटर करेंगे तथा इसका एक लिंक सीईओ राजस्थान को भी उपलब्ध करवाया जाएगा, जहां से भी सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में 647 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल मतदान केंद्र के रूप में चिन्हीकरण किया गया है। इनमें सर्वाधिक क्रिटिकल केन्द्र कोलायत के हैं।
यहां 114 मतदान केंद्र इस श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। लूणकरणसर के 103, नोखा के 85, खाजूवाला के 95 , बीकानेर पश्चिम के 90 तथा बीकानेर पूर्व के 87 बूथों को क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में रखा गया है। श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा में सबसे कम मतदान केंद्र इस श्रेणी में है। यहां 73 मतदान केंद्र क्रिटिकल बूथ के रूप में चिन्हित किए गए हैं।
Share this content: