BIKANER ADMINISTRATION
Featured
#bikanernews, bharat samachar, bikaner samachar, rajasthan samachar, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in, किसन मारू, टीकाराम मारू, पीसीपीएण्ड डीटी, रविवारीय निषेधाज्ञा, शंभू मारू, सूर्य सैन जागरूकता मंच, हुकमाराम सेन, हेयर ब्यूटी सैलून, हेयर ब्यूटी सैलून वैलफेयर सोसायटी बीकानेर
Neeraj Joshi
0 Comments
रविवारीय निषेधाज्ञा से मुक्त हों हैयर ब्यूटी सैलून : संचालक
बीकानेर, (samacharseva.in)। रविवारीय निषेधाज्ञा से मुक्त हों हैयर ब्यूटी सैलून : संचालक, हेयर ब्यूटी सैलून के संयोजक मुकेश मारू, हेयर ब्यूटी सैलून वैलफेयर सोसायटी बीकानेर के अध्यक्ष श्रवण मारू तथा एच.बी.ओ. राजस्थान के सचिव प्रभु सेन ने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि अधिकतर लोग रविवार को हेयर कटिंग करवाते हैं, अत: हेयर कटिंग की दुकानों को निषेधाज्ञा से मुक्त रखा जाना चाहिए।
हैयर ब्यूटी सैलून संचालक सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चल रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में हुई संगोष्ठी में अपनी बात रख रहे थे। इन वक्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद हेयर सैलून की दुकानों में सावधानी रखते हुए अपना व्यवसाय शुरू किया गया। इस दौरान दुकान व अपने औजार को बराबर सेनेटाइज किया। प्रत्येक ग्राहक का नाम, मोबाइन नम्बर रजिस्टर में दर्ज किए।राहत के नाम पर हेयर सैलून व्यवसाइयों को एक बार गेहूं मिला है। संगोष्ठी में सूर्य सैन जागरूकता मंच के जिला अध्यक्ष जयनारायण मारू ने कहा कि कोविड-19 के दौरान जारी एडवाइजरी की हेयर सैलून, हेयर ब्यूटी सैलून और ब्यूटी पॉर्लर संस्थानों ने पालना की है। इस दौरान सैन समाज ने लॉकडाउन से आगे बढ़कर अपने प्रतिष्ठान स्वयं बंद रखे।
मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की
लॉकडाउन खुलने के बाद सभी दुकानदारों ने मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की। उन्होंने कहा कि जिले में हेयर सैलून की दुकान से एक भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुआ। लम्बे समय तक व्यवसाय बंद रहने पर सैन समाज की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई है। उन्होंने बताया कि समाज के 80 प्रतिशत लोग हेयर कटिंग व्यवसाय से जुडे हैं और अधिकतर बीपीएल श्रेणी में है।कोविड-19 के दौरान अन्य व्यवसाय के लोगों को जो आर्थिक पैकेज दिये गए है, वैसा ही विशेष आर्थिक पैकेज सरकार हेयर सैलून व्यवसाय को भी दे। संगोष्ठी में हेयर कटिंग व्यवसाय से जुड़े हुकमाराम सेन, टीकाराम मारू, शंभू मारू, किसन मारू आदि उपस्थित रहे। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करते हुए हेयर कटिंग सैलून चलाने है।
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय उपनिदेशक विकास हर्ष ने सेन समाज को आश्वस्त किया किया कि संगोष्ठी में मिले सुझाव सक्षम स्तर पर बताए जायेंगे। पीसीपीएण्ड डीटी के जिला समन्वयक महेन्द्र चारण ने आभार व्यक्त किया। जानकारी में रहे कि जिᛈला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये आगामी आदेश तक बीकानेर में प्रत्येक शनिवार की शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक निषेधाज्ञा लगाई हुई है। इस दिन पूरा बाजार व सडकों पर आवागम प्रतिबंधित किया गया है।
Share this content: