मारुति व्यायामशाला में हुआ गुरु-सम्मान समारोह
बीकानेर, (समाचार सेवा)। मारुति व्यायामशाला में हुआ गुरु-सम्मान समारोह, नत्थूसर गेट के बाहर स्थित मारूति व्यायामशाला में बुधवार रात को गुरु-सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला व बीकानेर के संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने विभिन्न विभुतियों का शॉल, साफा व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया।
सम्मानित होने वाली विभुतियों में राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला, खिलाडी रामविनोद शर्मा, तुलसीदास पुरोहित, भरतकुमार पुरोहित व सन्तोष कुमार रंगा शामिल रहे।
इस असवर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि खेलों में बीकानेर के कोच व खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा है।
संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कहा कि बीकानेर में कुश्ती होती है वो भी मिट्टी के अखाड़े वाली। समारोह अध्यक्ष नृसिंहलाल किराडू ने कहा कि बीकानेर में कुश्ती और पहलवानी की समृद्ध परंपरा रही है।
समारोह में प्रो. बृजरतन जोशी, रामविलास शर्मा, प्रेमरतन व्यास, मदन जैरी, सत्यनारायण व्यास, राकेश किराडू आदि मौजूद रहे। संचालन ज्योतिप्रकाश रंगा ने किया।
Share this content: