Featured
India
farmers, IFFCO, Indian Farmers Fertilizer Cooperative Limited, Indian Farmers Fertilizer Cooperative Limited (IFFCO), Nano Biotechnology, NBRC, nitrogen fertilizers, Prime Minister Narendra Modi, Research Center, samachar seva, samachar seva bikaner, samacharon me bikaner, samacharseva.in, Sandeep Malhotra, Uday Shankar Awasthi
Neeraj Joshi
0 Comments
किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी!
नैैनों से हो सकेगी किसानों की आय दुगनी
बीकानेर (समाचार सेवा)। किसानों की संस्था इफको, किसान भाइयों के लिए बड़ी खुशखबरी लाई है। इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) मार्च 2020 से नयी नैनों प्रौद्योगिकी आधारित नाइट्रोजन उर्वरकों का उत्पादन शुरु कर रहा है। यह पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ के तहत होगा जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्धारित लक्ष्य- 2022 तक, किसानों की आय दोगुना करने में मददगार साबित होगा।

अच्छी बात यह है कि एक बोतल नैनो उर्वरक, बाजार में उपलब्ध एक बोरी यूरिया के जैसा ही काम करेगा। एक बोतल नैनों यूरिया का मूल्य लगभग 240/- रुपये होगा। इसका मूल्य परम्परागत यूरिया के एक बैग की तुलना में दस प्रतिशत कम है। इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद में स्थित कलोल कारखाने में, नाइट्रोजन आधारित उर्वरक का उत्पादन किया जायेगा।

कम्पनी, सालाना ढाई करोड़ बोतल उत्पादन की योजना के तहत आगे बढ़ रही है। इफको किसान के मैनिजिंग डाइरेक्टर संदीप मल्होत्रा ने बताया कि ये इफको की और से एक क्रांतिकारी कदम हैं जो किसानों की लागत को कई हद तक कम कर देगा उन्होने बताया कि नैनों यूरिया की 500 मिलीलीटर की बोतल, 40 किलो यूरिया के बराबर होगी। इस नये नैनो उत्पाद द्वारा यूरिया के प्रयोग से देश में 50% तक की खपत कम होगी और फसलों का उत्पादन भी बढेगा।

वर्तमान में देश में तीन करोड़ टन यूरिया की खपत होती है और इसका सबसे अधिक इस्तेमाल किसान ही करते हैं। नये उर्वरक के प्रयोग से अब इसके इस्तेमाल में कमी आयेगी। अभी प्रति एकड़ 100 किलोग्राम यूरिया की जरुरत होती है। अब इस नयी तकनीक से प्रति एकड़ दो बोतल नैनो उर्वरक की जरुरत होगी। इफको भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की सहायता से देश में 11,000 स्थानों पर आधुनिक प्रयोग कर रही है। इसके अलावा 5,000 अन्य स्थानों पर भी इसकी जांच की जा रही है।
