×

शादी में ननिहाल आई भांजी के गहने गायब, मौसी-मौसाओं पर शक

Grand niece's jewelry missing in marriage, suspicion on mousi and mousa

USHA JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) शादी में ननिहाल आई भांजी के गहने गायब, मौसी-मौसाओं पर शक, गजनेर थाना पुलिस ने गांव हाडलां में एक शादी वाले घर से गहने चुराने के आरोप में घर के ही पांच सदस्‍यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पांचों सदस्‍य परिवादिया के सगे मौसा व मौसियां हैं।

बाड़मेर में शिव पुलिस थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय छेलु कंवर राजपूत पत्‍नी छोटू सिंह ने शनिवार 18 फरवरी को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि गत माह 15 जनवरी को वह अपने ननिहाल बीकानेर अपनी मां के साथ मौसी की शादी में गांव हाडलां आई थी। शादी के दौरान उसने अपने गहने आड, बाजूबंद, रखड़ी, नाकबाला, पायजेब जोड़, अंगूठी व 11 रुपये नकद अपनी नानीजी इचरज कंवर को सौंपे थे।

परिवादिया के अनुसार शादी समारोह खत्‍म होने के बाद 30 जनवरी को बाड़मेर के लिये रवाना होने से पहले नानीजी ने सभी गहने मुझे वापस सौंप दिये थे। गहनों को मैने अपनी अटैची में रख लिये। उसी दौरान किसी काम से बाहर गई थी। आरोपियों ने उस 20 मिनट की अवधि के दौरान गहने चुरा लिये।

परिवादिया छेलु कंवर के अनुसार उसे पूरा शक है कि उसके गहने मौके पर मौजूद उसकी तीन मौसियों पूनम कंवर, भंवरी कंवर, अंटू कंवर तथा दो मौसा सांग सिंह व मोती सिंह ने चुराए होंगे। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच एएसआई रूपाराम को सौंपी गई है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!