×

गोल्‍डन गर्ल नेहल का हुआ भव्य स्वागत

19BKN PH-5

बीकानेर, (समाचार सेवा)। गोल्‍डन गर्ल नेहल का हुआ भव्य स्वागत, बीकानेर की छात्रा टेबल टेनिस खिलाड़ी नेहल सकसेना ने जोधपुर में आयोजित स्टेट स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

जबकि छात्रों की टीम को रजत पदक मिला। टेबल टेनिस में इस सफलता के साथ नेहल व टीम के बीकानेर पहुंचने पर उनका बुधवार को भ्‍व्य स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों के अनुसार 22 वर्ष बाद टीटी में ऐसी धमाकेदार सफलता मिली है।

बीकानेर आने पर नेहल के स्वागत का सिलसिला देशनोक से शुरू हुआ जो गंगाशहर होते हुए बीकानेर में विंग्स टेबल टेनिस अकैडमी के प्रांगण में थमा।

बीकानेर की छात्राओं की टीम में नेहल सकसेना, गुंजन बीठु, पलक शेखावत, भव्या चैहान और सुहानी बाँठिया शामिल थे जबकि छात्रों की टीम मैं

पार्थ बीठु, प्रियांश भाटी , सिद्धार्थ सिंह गौड़, हर्षवर्धन, चैतन्य जिंदल शामिल रहे।

भगवान गणेश को चढ़ाया छप्पन भोग का प्रसाद

19BKN-PH-1-300x160 गोल्‍डन गर्ल नेहल का हुआ भव्य स्वागत
बीकानेर में शीतला गेट क्षेत्र में आयोजित गणेश महोत्सव में भगवान गणेश के छप्पन भोग चढ़ाते श्रद्धालु।

बीकानेर, 19 सितंबर। श्री पीपा क्षत्रिय समाज गणेश महोत्सव समिति बीकानेर की ओर से आयोजित गणेशोत्सव के तहत बुधवार को भगवान गणेश जी महाराज के लिये छप्पन भोग का भव्य आयोजन किया गया।

इस आयोजन में सभी समाज बंधुओं ने सहयोग दिया। श्री पीपा क्षत्रिय गणेश महोत्सव समिति द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के आयोजन के अंतर्गत आज इस आयोजन में सर्वप्रथम प्रात: गणेश जी महाराज की प्रतिमा  विशेष पूजा अर्चना कर भव्य आरती की गई।

उसके बाद छप्पन भोग का आयोजन किया गया। दिनभर श्री गणेश जी महाराज के पंडाल में  श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा जो देर रात तक चलता रहा।

समिति की ओर से गणेश चतुर्थी से शुरू किया गया महोत्सव अनंत चतुर्दशी तक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव के तहत श्री पीपा क्षत्रिय मोहल्ला शीतला गेट के अंदर भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन समिति के गोपाल सोलंकी ने बताया कि 23 सितंबर रविवार को गणेश जी महाराज का विसर्जन देवी कुंड सागर में किया जाएगा।

आयोजन में काफी समाज बंधू मौजूद रहे। इनमें कंवर लाल बडगुजर, पीसी सोलंकी, राजा सोलंकी, नवरतन सोलंकी, मनोज कच्छावा, उत्तम कच्छावा, राकेश सोलंकी, विशाल कच्छावा, प्रकाश बडगुजर, पवन, आशीष सोलंकी, मोहित सोलंकी,

राजेश सोलंकी, सोनू पंवार, कैलाश सोलंकी, सुमित सोलंकी, अजय सोलंकी आदी समाज बंधु मौजूद थे।

मदरसे में की बच्चों की आंख व दांतों की जांच

19BKN-PH-4-300x169 गोल्‍डन गर्ल नेहल का हुआ भव्य स्वागत
बीकानेर में पूगल रोड स्थित मदरसे में बच्चों की आंख व दांतों की जांच करते चिकित्सक।

बीकानेर, 19 सितंबर। रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा द्वारा आचार्य नानेश रोटरी नेत्र अस्पताल और इंडियन डेंटल एसोसियेशन के सहयोग से पूगल रोड़ स्थित नुजहतुल बनात अशरफिया मदरसे मे अध्ययनरत बच्चों के नेत्र व दंत रोग जांच का शिविर आयोजित किया गया।

क्लब अध्यक्ष पुनीत हर्ष ने बताया कि ज्योति कलश कार्यक्रम अभियान के तहत आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से पूगल रोड़ स्थित मदरसे मे आई रिफ्लेक्टॉमीटर मशीन से 194 छात्रों मे भेंगापन, टेढ़ापन, अपलेशिया नेत्र सम्बंधी रोगों की जांच की गई।

शिविर में 11 छात्रों के विशेष चिकित्सा जांच बताई गई। इन छात्रों को आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सा अस्पताल मे नि:शुल्क सुविधा मिल सकेगी।

क्लब सचिव राजेश बावेजा ने बताया कि इस शिविर मे इंडियन डेंटल एसोसियेशन के सहयोग से डॉ अम्बुज गुप्ता, डॉ वीरेन्द्र शेखावत व डॉ मनीष प्रजापत ने अपनी चिकित्सकीय सेवाऐं दी।

शिविर में 248 बच्चों का दंत परीक्षण किया व बच्चों को सही तरीके से दांत साफ करने की तौर तरीके बताये।

शिविर मे सभी बच्चों को टूथपेस्ट तथा टूथब्रश नि:शुल्क वितरित किये गये। अभियान के संयोजक रोटेरियन पंकज पारीक, आनन्द आचार्य,

श्रवण सैनी, मदरसे के शिक्षक जावेद, नेत्र मशीन तकनीशियन अल्ताफ ने  शिविर का संचालन किया।

चित्रों के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

19BKN-PH-3-300x115 गोल्‍डन गर्ल नेहल का हुआ भव्य स्वागत
बीकानेर में व्यास कॉलोनी स्थित पैरामाउंट कोचिंग संस्थान में स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित एक चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतियोगी।

बीकानेर 19 सितंबर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की फील्ड आउटरीच ब्यूरो कोटा इकाई के द्वारा बुधवार को व्यास कॉलोनी स्थित पैरामाउंट कोचिंग संस्थान में स्वच्छ भारत अभियान  पूर्व प्रचार पर  एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में युवाओं ने स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छता के लिए चित्र के माध्यम से स्वच्छता संदेश दिया।

सबसे चित्र बनाने वाले प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से प्रोत्साहन दिया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार सहायक रमेश स्वामी ने कहा कि भारत को स्वच्छ रखने में सभी का योगदान होना जरूरी है यह केवल नगर निगम या सफाई कर्मचारियों के ऊपर ही निर्भर नहीं है इसमें हमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

कार्यक्रम में पैरामाउंट कोचिंग क्लासेस के निदेशक  आलोक सिंह राणा,  बृजेश,  जितेंद्र  तिवारी उपस्थित रहे। गुरुवार को मुख्य समारोह बेसिक पी जी कॉलेज बीकानेर में आयोजित किया जाएगा। यहां सर्वप्रथम युवा रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देंगे।

इमामें हुसैन ने दिया सच्चाई की राह पर चलने का पैगाम

19BKN-PH-2-300x183 गोल्‍डन गर्ल नेहल का हुआ भव्य स्वागत
बीकानेर में शीतला गेट के अंदर मौहल्ला दमामियांन में मोहर्रम पर्व पर जिक्रे शहीदे आजम में प्रस्तुति देते सदस्य।

बीकानेर, 19 सितंबर।  शहादत के पर्व मोहर्रम के मौके पर शहरभर में देर रात तकरीरों का दौर जारी रहा। शीतला गेट के अंदर मौहल्ला दमामियांन में जिक्रे शहीदे आजम का आयोजन किया गया।

कलामें पाक की तिलावत के साथ शुरू हुई तकरीर में हाफिज नईमुदीन जामी साहब और उनकी मिलाद पार्टी के अलीमुदीन जामी साहब एवं उनके हमनवां हम्दों ने सलाम ऐ इमाम पेश किया। तकरीर में मुख्य वक्ता मौलाना हाफिज नोशाद अहमद साहब कादरी ने फरमाया कि कर्बला का वाकिया गलत और सही के लिये था।

इमामे हुसैन सच्चाई की राह पर थे। उन्होने अपना खानदान कर्बला में इस्लाम को बचाने के लिये कुर्बान कर दिया। नोशाद साहब ने इमामे हुसैन ने सच्चाई की राह पर चलने और इंसानियत का पैगाम दिया।

नौशाद साहेब ने तकरीर में झूठ और गिबत करने वालों को अल्लाह की तरफ से दी जाने वाली सजा के बारे में बताया।

उन्होने कहा कि अल्लाह चुगली करने वालों से बेहद खफा होता है। अल्लाह ने फरमाया है कि हमें दूसरों की कमी कभी भी जाहिर नहीं करनी चाहिए। एैब पर पर्दा डालने की नसीहत दी।

हाजी अमीमूदीन शोक जामी साहब की अध्यक्षता में आयोजित जिक्रे शहीदे आजम कार्यक्रम में दमामियांन मस्जिद के इमाम मौलाना मोहय्युदीन साहब,

अब्दूल हमीद, फकीर मोहम्मद, अब्दूल सत्तार,नेक मोहम्मद, वसिमुदीन जामी, मसीहूदीन जामी,कलीमुदीन जामी, मोईनूदीन जामी कादरी के अलावा मौहल्ले के मौजिज लोग मौजूद थे।

लोकदेवता के दर्शन के लिये सुजानदेसर में उमड़े श्रद्घालु 

बीकानेर, 19 सितंबर। भादवें की दशमी पर शहर के विभिन्न रामदेव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने लोकदेवता बाबा रामदेव के चरणों में शीश नवाया।

सुजानदेसर स्थित बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।  सुजानदेसर स्थित रामदेव मंदिर में प्रथम पूजा प्रात: 4 बजे कच्छावा परिवार के परिजनों ने पंचामृत का स्रान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया।

यहां रामदेव बाबा का वर्क से श्रृंगार किया गया और पंचमेवों का भोग चढ़ाया गया। सुबह प्रथम  आरती की गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा की आरती की।

मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए बैरिकेट्स लगाये गये, जहां बाबा रामदेव सेवा संघ के कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं का व्यवस्थित रूप से दर्शन करवाये।

मंदिर  परिसर के बाहर खिलौना, खानपान, प्रसाधन सामग्री, मिट्टी के बर्तनों की अस्थाई दुकानें लगी। सुजानदेसर में  बाबा रामदेवजी के वार्षिक मेले के मौके पर भक्तों के आगमन का दौर पौ फटते ही शुरू हो गया।

बाबा दर्शनों के लिये मंदिर के बाहर डेढ़ किमी तक भक्तों की कतारें लगी। कई श्रद्वालु पैदल  तो कई दन्डवत करते हुए सुजानदेसर पहुंचे।

दशमी के अवसर पर सुजानदेसर बाबा रामदेव जी में धोक लगाने के लिये  इस बार भी शहरभर के विभिन्न इलाकों समेत आसपास के गांवों से बड़ी तादाद में श्रद्धालुगण पैदल पहुंचे, जिनमें महिलाएं  व बच्चे भी शामिल थे।

सुजानदेसर गांव के बाबा रामदेवजी मंदिर में  सुबह हुई ज्योत और महाआरती के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को  देखते हुए बाबा के दर्शन और फेरी लगाने वालों के लिये विशेष व्यवस्था की गई थी।

मौके पर व्यवस्थाएं बनाए रखने के  लिये मंदिर समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं के अलावा महिला व पुरुष पुलिस कर्मी भी शामिल थे।

दुर्गम रास्ते में पदयात्रा

जिला प्रशासन की ओर से भादवा माह में मेले से पूर्व तैयारी बैठके आयोजित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ ली गई बैठक केवल मात्रा औपचारिकता ही नजर आती है।

जिसका परिणाम आज दशमी के अवसर पर सुजादेसर तक पदयात्रा के दौरान देखने में आया। शहर के गंगाशहर क्षेत्र स्थित सुजानदेसर मंदिर में

आज दशमी के अवसर पर बाबा रामदेव के दर्शन के लिए पदयात्रियों को मंदिर तक पहुंचने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

डूंगर कॉलेज में तीन दिवसीय रोजगार मेला 28 से 

बीकानेर, 19 सितंबर। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्कर्म राष्‍ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा 28 से 30 सितम्बर 2018 को राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर प्रांगण में आयोजित होगा।

रोजगार मेले में आठवीं, दसवीं, बाहरवीं, आई.टी.आई., डिप्लोमा, कौशल प्रमाणित अभ्‍यर्थियों सहित स्रातक एवं स्रातकोत्तर अकादमिक योग्यता वाले युवा भाग ले सकेंगें।

राष्‍ट्री कौशल विकास मिशन के स्टेट इंगेजमेन्ट ऑफिसर मोहम्मद कलाम ने बताया कि रोजगार मेले में राजस्थान व आस-पास के राज्यों के ऑटोमेटिव/आई.टी-आईटीईएस, टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक्स, रिटेल, हैल्थकेयर, आतिथ्य जैसे उच्च आर्थिक विकास क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।

मैत्री त्रिपाठी  ने बताया कि जॉबसीकर्स का चयन नियोक्ता/कम्पनी द्वारा समुह चर्चाओं/चयन प्रक्रिया में एक हिस्से के रूप में लिखित साक्षात्कार के बाद किया जायेगा।

रवि अग्रवाल व अशोक भाटी ने बताया कि तीन दिवसीय रोजगार मेले में चयनित युवाओं को केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किये जायेंगे।

अपराध / दुर्घटना समाचार

पति को झूठा बदनाम करने के आरोप में पत्नी सहित तीन पर मामला   दर्ज

बीकानेर, 19 सितंबर। सदरथाना पुलिस ने अपने पति को झूठा बदनाम करने के लिये फर्जीवाड़ा कर अखबार में झूठा वैवाहिक विज्ञापन छपवाने के आरोप में आरोपी पत्नी सुहानी मित्तल सहित प्रवीण मोहन मित्तल और शोभना मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जयनारायण व्यास कॉलोनी 4 डी-45 निवासी सुरेन्द्र  कुमार गुप्ता पुत्र रतनलाल (63) ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसका ई मेल हैक कर उसके जयपुर में तैनात बैंक अधिकारी पुत्र को सामाजिक स्तर पर बदनाम करने के लिये उसके पुत्र की विवाहिता ने अखबार में वैवाहिक विज्ञापन छपवा दिया और और पचास लाख रूपये मांगे।

जानकारी के अनुसार पति-पत्नि का पहले से ही कोर्ट में एक केस भी चल रहा है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके पुत्र निशांत गुप्ता के आधार कार्ड का प्रिंट निकाल लिया तथा झूठी सूचना अखबार में प्रकाशित करवा दी।

मामले की जांच उपनिरीक्षक विकास कुमार विश्नोई को सौंपी गई है।

अरजनसर में मालगाड़ी पटरी से उतरी

बीकानेर, 19 सितंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल के अरजनसर रेलवे स्टेशन पर बुधवार अलसुबह सुबह धमाके के साथ मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गए।

जानकारी के अनुसार अरजनसर स्टेशन पर सुबह जब यार्ड में आर्मी की मालगाड़ी की सटिंग की जा रही थी तब अचानक ये हादसा हुआ और धमाके से समूचा माहौल गूंज उठा।

हादसे में मालगाड़ी के करीब तीन चार वैगन पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलकर्मी और दुर्घटना सहायता ट्रेन मौके पर पहुंची और वैगन को वापस पटरी पर चढ़ाने में जुटे गए।

जबकि मंडल रेल मुख्यालय के अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बताना जरूरी नहीं समझा।

बज्‍जू बाजार में धू धू कर जल गया चार का खोखा

बीकानेर, 19 सितंबर। बज्जू कस्बे के मुख्य बाजार बुधवार सुबह एक चाय का खोखा धू धू कर जल गया। ग्रामीणों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया।

आग से खोखा मालिक को काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई।  सुबह आग लगने के साथ ही आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया था। अचानक भभकी आग की चपेट में आने से खोखे में रखा सारा साजो सामान स्वाह हो गया।

इस दरम्यान मौके पर मौजूद ग्रामिणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की आग बुझाने में बरती गई तत्परता की सराहना की।

आग कैसे लगी अब इस बारे में जांच की जा रही है।

पुरानी रंजिश में किया हमले का प्रयास, गालियां निकाली

बीकानेर, 19 सितंबर।  सदर थाना पुलिस ने एक युवक पर हमला कर चोट पहुंचाने तथा उसे जातिसूचक गालिया निकालने के आरोप में घड़सीसर निवासी कालू खां के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार जमीन के विवाद को लेकर दर्ज मुकदमें की रंजिश के चलते घड़सीसर निवासी कालू खां ने  बीकानेर शहर में बी-सेठिया गली निवासी युवक विष्णु कुमार को सरेराह रोक लिया और हमले का प्रयास कर जातिसूचक गालियां निकाली।

पीड़ित युवक विष्णु कुमार ने पुलिस बताया कि मंगलवार की अपरान्ह वह कचहरी परिसर से जा रहा  था। उसी दौरान मौके पर घात लगाये खड़े आरोपी कालू खां ने उसे रोक लिया

और मुकदमें के विवाद को लेकर उसे जातिसूचक गालिया निकाली तथा हमले का प्रयास किया।

महारानी स्कूल से कागजात व रुपये चोरी

बीकानेर, 19 सितंबर।  सदर थाना पुलिस ने राजकीय महारानी बालिका स्कूल में लॉकर तोड़कर जरूरी फाइलें व रुपये चुराने के आरोप में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

स्कूल की प्रधानाचार्य मीना देवी ने पुलिस को बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति विद्यालय के लॉकर और अन्य अलमारियों के ताले तोड़ कर नगदी रुपए और आवश्यक कागजात चोरी कर ले गया।

मामले की जांच हैडकांस्टैबल सुरेन्द्र कुमार को सौंपी गई है।

नोखड़ा में अवैध डोडा-पोस्त बेचते युवक को दबोचा

बीकानेर, 19 सितंबर। कोलायत थाना पुलिस ने मंगलवार की रात नोखड़ा गांव में दबिश देकर मौके पर अवैध डोडा-पोस्त बेचते एक युवक को धर दबोचा।

गिरफ्त में आया युवक गोरखाराम पुत्र भंवरलाल मेघवाल नोखड़ा का ही वाशिंदा है और पिछले काफी समय से अवैध डोडा-पोस्त के कारोबार में लिप्त है।

कोलायत थाना प्रभारी जगदीश सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी गोरखाराम के कब्जे से साढे छह किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज की गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की देर रात हुई इस कार्यवाही में हैड कांस्टेबल हरसुख और कांस्टेबल नीतेश भी शामिल था।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!