×

गो कोरोना गो – बाहर से आने वाले लोगों पर रखी जा रही है नजर

Go corona go - keeping an eye on people coming from outside

बीकानेर, (समाचार सेवा)गो कोरोना गो – बाहर से आने वाले लोगों पर रखी जा रही है नजर, बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते बीकानेर में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा सभी चैक पोस्टों को मुस्तैद किया गया है।

रेलवे स्टेशन पर भी बाहर से आने वाले लोगों के सैम्पल लगातार लिए जा रहे हैं, जिससे कि इनके कारण बीकानेर में संक्रमण की नई चैन नहीं बने और जिले को कोरोना की दूसरी लहर से बचाया जा सके।

उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर आमजन से अधिक सतर्कता रखने का आव्हान किया है तथा कहा है कि बाहरी क्षेत्रों से आने वाले ऐसे सभी लोगों की जांच जरूर करवाएं, जिनमें किसी प्रकार के लक्षण दिखते हों, जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के अनेक जिलों में संक्रमण दर बीकानेर से अधिक है। इस कारण हमें घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह संक्रमण बढ़े नहीं इसके मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति पूर्ण सतर्कता रखे तथा मास्क लगाए।सोशल डिसटेंसिंग की पालना करें तथा दूसरों को भी समझाएं।

बाहरी लोग अधिक मिले पॉजिटिव

डॉ. कश्यप जिले में शुक्रवार को रिपोर्ट हुए 15 में से 14 कोरोना पॉजिटिव बाहरी क्षेत्रों से आए प्रवासी हैं। 1 पॉजिटिव गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल से रिपोर्ट हुआ है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेसिंग करते हुए इनके सैम्पल लिए गए थे।सभी कोरोना पॉजिटिव असिम्टमेटिक हैं तथा इन्हें नियमानुसार होम क्वारेंटाइन किया गया है। इनके अतिरिक्त चूरू के 2 जने भी पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक होना भी जरूरी है।वर्तमान में जिले में वैक्सीनेशन ने गति पकड़ ली है। कोरोना के खिलाफ सभी आवश्यक प्रबंधन किए गए हैं। इसके बावजूद आमजन द्वारा सावधानी रखी जानी अधिक जरुरी है।

अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन वाणिज्य कर विभाग हरिसिंह चारण का स्वागत किया

बीकानेर, (समाचार सेवा)वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन हरिसिंह चारण के बीकानेर पदस्थापन पर शुक्रवार को बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, कुन्दनमल बोहरा एवं दिलीप रंगा ने स्वागत किया।समारोह के दौरान जीसटी के सम्बंध में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन हरिसिंह चारण ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बजट 2021 में एमनेस्टी स्कीम 2021 की बहुप्रतीक्षित घोषणा की है ताकि व्यवहारी फर्मों के विरुद्ध बकाया मांग को समाप्त किया जा सके।

उन्होंने बताया कि व्यवहारियों को इस स्कीम के तहत युक्तियुक्त जानकारी देने एवं इस स्कीम से सम्बंधित नियमों से अवगत करवाने के लिये 23 मार्च को शाम 5 बजे बीकानेर जिला उद्योग संघ औद्योगिक क्षेत्र रानीबाजार के कोंफ्रेंस हॉल में व्यवहारियों, औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों के साथ संवाद, सेमीनार एवं परिचर्चा का आयोजन रखा गया है।समारोह में वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त देव कुमार अरोड़ा, सहायक आयुक्त सुनील रिणवा ने भी विचार रखे।

महनोत बने रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष

बीकानेर, (समाचार सेवा)पवन महनोत को रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। क्लब की साप्ताहिक साधारण में चार्टर अध्यक्ष विमल चांडक द्वारा प्रार्थना व चतुर्दिक कसौटी के साथ किया गया।उपाध्यक्ष रघुवीर झंवर ने पवन महनोत जैन का नाम 2021-22 के अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावित किय। जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया। महनोत को  सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। क्लब की साधारण सभा में पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, सचिव वीर आर्य, कोषाध्यक्ष मुरली पंवार, पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम जाजड़ा, सुरेष राठी, गुलाब सोनी व शशि बिहाणी सहित अनेकानेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

रसद विभाग ने सीज किया एक और अवैध बायो डीजल पम्प

बीकानेर, (समाचार सेवा)रसद विभाग की टीम ने तीन दिनों में शुक्रवार को दूसरे अवैध बायोडीजल पम्प को सीज किया है।  जिले में अवैध बायोडीजल पम्प संचालन की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि विभाग द्वारा नगरासर-गिर्राजसर रोड (तहसील बज्जू) पर संचालित श्रीराम फ्यूल सेंटर को सीज किया गया है।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह पम्प, बिना किसी एनओसी एवं अनुमति के संचालित होना पाया गया। इसके अलावा मौके पर डिसपेंसिंग यूनिट  भूमिगत टैंक के ओपनर को सील किया गया है तथा यथास्थिति बनाए रखने को कहा गया है। टीम में महला के प्रवर्तन अधिकारी इंद्रपाल मीना तथा प्रवर्तन निरीक्षक संदीप झांकल साथ रहे। उल्लेखनीय है कि बुधवार को विभाग द्वारा सेरुणा के आगे स्थित एक अवैध बायोडीजल पम्प को सीज किया गया था।

रोटरी क्लब के रक्तदान शिविर में 59 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

बीकानेर, (समाचार सेवा)इनरव्हील क्लब एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रोटरी क्लब परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शुक्रवार सुबह 9 बजे से उसे 1 बजे तक चले इस शिविर में 59 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर में डॉ. मेहरा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर में रोटरी प्रान्तपाले राजेश चूरा, सुनील न्योल इनरव्हील अध्यक्षा अर्चना गुप्ता, ममता जैन, कल्पना मूंधड़ा, मोनिका न्योल, भावना दम्माणी एवं अर्चना गुप्ता ने भी रक्तदान किया।रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटे विनोद दम्माणी ने दानदाताओं, मेडिकल स्टाफÞ सभी का आभार प्रकट किया।

समारोह में 53 महिलाओं को भेंट की सिलाई मशीन, 378 कर्मवीरों का किया अभिनन्दन

बीकानेर, (समाचार सेवा)पीबीएम हेल्प कमेटी, जीवनरक्षा अस्पताल और मारवाड़ हॉस्पीटल की ओर से शुक्रवार को रवीन्द्र रंगमंच पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गई। साथ ही गोसेवकों और कोरोनाकाल में मानव सेवा करने वाले कर्मवीरों का अभिनन्दन किया गया।

संत खेतेश्वर मंदिर के37 स्थापना एवं 18 वी मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में  पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेन्द्र सिरोही, फल एवं सब्जी मंडी अध्यक्ष अरविंद मिढा, राजस्थान बार कौंसिल के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा एडवोकेट, बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष कमलनारायण पुरोहित, नगर निगम आयुक्त एएच गोरी, जीवन रक्षा अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन चौधरी, किन्नर मुस्कान बाई, डॉक्टर भंवरसिंह राजपुरोहित, किसनासर सरपंच कानसिंह राजपुरोहित, देसलसर उपसरपंच रामसिंह राजपुरोहित, उपनिरीक्षक सुमन शेखावत, राजपुरोहित समाज के पूर्व अध्यक्ष कुंदन खेड़ी, राजस्थान पत्रकार संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ पत्रकार भवानी जोशी, सीतारामसिंह देसलसर, एएसआई निरंजन राजपुरोहित अतिथि के रूप में मौजूद थे।

इस अवसर पर एडवोकेट बजरंग छींपा ने पीबीएम हेल्प कमेटी के गर्व पूर्ण इतिहास की जानकारी देते हुए कमेटी के कार्यों को विस्तार से बताया, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने लॉक डाउन मे कमेटी द्वारा किये गए कार्यों को सराहा।

पीबीएम हेल्प कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा एडवोकेट ने बताया कि   सम्मान समारोह में 53 जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन भेंट की गई। साथ ही मानव सेवा करने में हमेशा अग्रणीय रहने वालों को स्व. रामसिंह देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान और गोसेवा करने वालों को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में विशेषतº लॉकडाउन के दौरान ढाई महीनों तक मानव सेवा करने वाले सिविल डिफेन्स कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, हिन्दुस्तान स्काउट व गाइड, एनसीसी कैडेट को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। पीबीएम ब्लड बैंक टीम ने रक्त संग्रह किया।

पीबीएम हेल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर राकेश राजपुरोहित, श्रवण उटांबर, मोहित राजपुरोहित, विमलकुमार बिनावरा, चंद्रवीर सियाग, किसनसिंह राजपुरोहित, जुगल तनेजा, शंकर सोवा, रमेश देसलसर, लक्ष्मण जीनगर, दिपूसिंह राजपुरोहित, राजेश जनागल सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डीआरएम कप 2021 : फुटबॉल का सेमीफाइनल और बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला हुआ

बीकानेर, (समाचार सेवा)डीआरएम कप 2021 के चौथे दिन शुक्रवार को रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बीकानेर में फुटबॉल के सेमीफाइनल और बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले हुवे। फुटबॉल में पहला सेमीफाइनल मुकाबला परिचालन विभाग एवं वर्कशॉप के मध्य खेला गया।

इसमें वर्कशॉप ने मुकाबला 2-0 से जीता। वर्कशॉप के प्रीतम यादव मैन ऑफ दी मैच रहे। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला यांत्रिक विभाग एवं  विधुत विभाग के मध्य खेला गया। इसमें यांत्रिक विभाग ने मुकाबला 4-1 से जीता। यांत्रिक विभाग के शिवराज मैन ऑफ दी मैच रहे। शनिवार को फुटबाल का फाइनल मुकाबला वर्कशॉप एवं यांत्रिक विभाग के मध्य खेला जाएगा।

बैडमिंटन में मेन सिंगिल में वाणिज्य विभाग के हिमासु ने प्रथम स्थान, मेडिकल विभाग के हेमराज ने द्वितीय स्थान एवं परिचालन विभाग के रामलाल चौधरी तीसरे स्थान पे कब्जा किया। बैडमिंटन महिला सिंगल्स में संकेत एवं दूरसंचार विभाग की निशा ब्यडवाल विजेता एवं परिचालन विभाग की निधी चौहान उप विजेता रही।

बैडमिंटन डबल्स में इंजीनियरिंग विभाग के एस सी वर्मा व बालमुकुंद विजेता एवं रामलाल चौधरी व राजेंद्र सुरीला ने उप विजेता के खिताब पर कब्जा किया। डीआरएम कप 2021 में कल से क्रिकेट एवं वॉलीबॉल के मुकाबले शुरू होंगे।

पूनम सैनी वरीयता सूची में रही अव्वल

बीकानेर, (समाचार सेवा)वेटरनरी विश्वविद्यालय की बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. परीक्षा 2020 के तृतीय वर्ष का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। वरीयता सूची में महात्मा ज्योतिबा फुले वेटरनरी कॉलेज चौमूं की पूनम सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू ने बताया कि परीक्षा कि अपोलो वेटरनरी कॉलेज जयपुर के हार्दिक आर्य द्वितीय तथा महात्मा ज्योतिबा फुले कॉलेज की स्वाति घुधेनिया तृतीय स्थान पर रही है।

अरावली वेटरनरी कॉलेज सीकर के आदित्य अरोड़ा ने चौथा तथा स्रात्कोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान जयपुर की मोनिका चौधरी ने पांचवा स्थान वरीयता सूची में प्राप्त किया है।

नगर के उदीयमान रचनाकारों का काव्य-पाठ आज

बीकानेर, (समाचार सेवा)नागरी भण्डार ट्रस्ट द्वारा नई साहित्यिक पहल के तहत शनिवार 20 मार्च को सायं 5 बजे महाराजा नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में काव्य-पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर के उदीयमान हिन्दी, राजस्थानी एवं उर्दू के कवि-शायर अपनी काव्य प्रस्तुतियां देंगे।

कार्यक्रम के समन्वयक कमल रंगा एवं संयोजक बुनियाद हुसैन जहीन ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से किए गए इस नवाचार की दूसरी कड़ी में होने वाले काव्य-पाठ की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि-आलोचक मालचन्द तिवाड़ी करेंगे।

मुख्य अतिथि वरिष्ठ शायर जाकिर अदीब होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कवियत्री मोनिका गौड़ मौजूद रहेंगी। स्वागताध्यक्ष कवि-समाजसेवी नेमचन्द गहलोत होंगे। ट्रस्ट के सचिव डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा उदीयमान रचनाकारों को मंच देने के महत्त्वपूर्ण उद्देश्य से प्रतिमाह ऐसे आयोजन किए जाएंगे।

विशेष शिविर में बनेंगे आधार कार्ड

बीकानेर, (समाचार सेवा)‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना के तहत जिले में शत-प्रतिशत आधार सीडिंग के उद्देश्य से 14 स्थानों पर आधार शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर ने बताया कि 22 मार्च से 24 मार्च तक जिले के विभिन्न उपखंडों मंड शिविर आयोजित कर आधार कार्ड बनाने का काम किया जाएगा। इन आधार शिविरों में साय 6 बजे तक आधार नामांकन कार्य किया जाएगा।

कोलायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र बागड़सर, झझु एवं जागणवाला, नोखा में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र झाड़ेली, सोआ, रोड़ा तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र कुचोर आथुनी में शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार पांचू में सारुंडा तथा नाथूसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

लूणकरणसर ब्लॉक में भारत निर्माण राजीव गांधी गारबदेसर तथा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र अजीतमाना में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। खाजूवाला में दंतौर तथा छत्तरगढ़ स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में शिविर आयोजित किये जाएंगे।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!