घरेलु गेस की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार
बीकानेर (समाचार सेवा)। घरेलु गेस की कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ की कार्रवाई। रसद विभाग ने कांता खतुरिया कॉलोनी के ई-12 प्लाट में में घरेलु गेस की कालाबाजारी का काम करने वाली करणी गेस सर्विस के खिलाफ कार्रवाई की है।पुलिस ने इस मामले में गेस सर्विस संचालक जितेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई के दौरान रसद विभाग ने मौके से 14.20 केजी का एक घरेलु गेस सिलेण्डर, पांच किलो वाले 3 छोटे गेस सिलेण्डर, पांच पीतल की गेस रिफलिंग निप्पल, गेस तोलने वाला एक कांटा व बाट, बैटरी से चलने वाली मशीन, जिससे घरेलु गेस का उपयोग वाहनों में गेस भरने के उपयोग में लिया जाता है जब्त किया है।
मंगलवार 10 जुलाई को दोपहर बाद की गई इस कार्रवाई में विभाग ने करणी गेस सर्विस के संचालक जितेन्द्र सिंह मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
इस मामले में मंगलवार शाम को व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने घरेलू गेस सिलेण्डरों की कालाबाजारी करते तथा उनको व्यावासियक रूप से इस्तेमाल करने के आरोप में व्यास कॉलोनी निवासी व करणी गेस सर्विस के संचालक जितेन्द्र सिंह मेहरा पुत्र देवी सिंह के खिलाफ पेट्रोलियम अधिनियम 1934 की धारा 3, 4, 6 व 7 की तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जिला रसद विभाग में प्रवर्तन निरीक्षक बीकानेर शहर सरोज बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि आरोपी व्यास कॉलोनी में 6-बी-54 मकान निवासी जितेन्द्र सिंह मेहरा ने अवैध रुप से घेरलु गेस सिलेण्डरों का व्यावसायिक इस्तेमाल किया है। आरोपी घरेलु गेस सिलेण्डरों की काला बाजारी करता हुआ पाया गया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से 14.20 केजी का एक घरेलु गेस सिलेण्डर, पांच किलो वाले 3 छोटे गेस सिलेण्डर, पांच पीतल की गेस रिफलिंग निप्पल, गेस तोलने वाला एक कांटा व बाट, बैटरी से चलने वाली मशीन, जिससे घरेलु गेस का उपयोग वाहनों में गेस भरने के उपयोग में लिया जाता है जब्त की है।
Share this content: