×

लंपी पीड़ित गायों के इलाज में गहलोत सरकार उदासीन-बजरंग दल 

Gehlot government indifferent in the treatment of lumpy cows - Bajrang Dal-2

सरकार को दी जन आंदोलन की चेतावनी

NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा) लंपी पीड़ित गायों के इलाज में गहलोत सरकार उदासीनबजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल बीकानेर महानगर ने राज्‍य की गहलोत सरकार पर लंपी पीड़ित बीमार गायों के इलाज के प्रति उदासीन रहने का आरोप लगाया है।

Gehlot-government-indifferent-in-the-treatment-of-lumpy-cows-Bajrang-Dal-3-300x156 लंपी पीड़ित गायों के इलाज में गहलोत सरकार उदासीन-बजरंग दल 
Gehlot government indifferent in the treatment of lumpy cows – Bajrang Dal-3

बजरंग दल ने इस संबंध में सोमवार को कलेक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राज्‍यपाल के नाम का ज्ञापन कलक्‍टर को सौंपा। ज्ञापन में राज्‍य सरकार को चेतावनी दी गई है कि यदि सरकार ने समय रहते गोवंश को बचाने के लिये ठोस कदम नहीं उठाया तो बजरंग दल जन आंदोलन करेगा।

कलक्‍टर को ज्ञापन देने गए दल के प्रतिनिधि मंडल तथा कलेक्‍ट्रेट पर प्रदर्शन करने वालों में विहिप, बजरंग दल व आरएसएस से जुड़े वसुंधरानंदन महाराज, दुर्गासिंह शेखावत, विंनोद सेन, ईश्वरलाल, चेतन सिंह पंवार, अनिल शर्मा, कन्हैयालाल आचार्य, टेकचंद बरड़िया,  लक्ष्मण उपाध्याय,

Gehlot-government-indifferent-in-the-treatment-of-lumpy-cows-Bajrang-Dal-1-300x64 लंपी पीड़ित गायों के इलाज में गहलोत सरकार उदासीन-बजरंग दल 
Gehlot government indifferent in the treatment of lumpy cows – Bajrang Dal-1

किशोर बांठिया, हरिकिशन व्यास, बसन्त कुमार, सुंदर गहलोत, जीतू बजरंगी, मीना आसोपा, सुमन छाजेड़, सुधा आचार्य, शहर भाजपा अखिलेश प्रताप सिंह, नारायण चोपड़ा, अविनाश जोशी, वेद व्यास, जसराज सिंवर, भगवान सिंह मेड़तिया, त्रिलोक नारायण पुरोहित  आदि शामिल रहे।

ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले 3 माह से राजस्थान  राजस्थान के गौवंश में लंपी रोग फैला हुआ है। इससे गोवंश के शरीर में गांठे हो रही है। गोवंश बुखार से ग्रसित होकर काल का ग्रास बन रहा है।

पशु चिकित्सालयों में डॉक्टरों तथा मेडिकल स्टाफ व सुविधाओं, आवश्यक दवाइयों की भयंकर कमी के कारण गौवंश का उपचार नहीं हो पा रहा है। साथ ही इस रोग को महामारी घोषित के कोई ठोस कदम भी नहीं उठाए गए है।

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected by SITInovations!!