गरीबों के पेट को पाले ये चाय की चुस्की
बीकानेर, (समाचार सेवा)। पर्यटन लेखक संघ-महफिले अदब की साप्ताहिक काव्य गोष्ठी की 396 वीं कड़ी में रविवार को होटल मरुधर हेरिटेज में अंतर्राष्टÑय चाय दिवस को समर्पित रचनाएँ सुनाई गई। वरिष्ठ कवि अब्दुल जब्बार बीकानवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के आगाज में शाइर रहमान बादशाह ने तरन्नुम में चाय पर नज़्म पेश कर वाह वाही लूटी-बड़े बड़े काम बना डाले ये चाय की चुस्की गरीबों के पेट को पाले ये चाय की चुस्की।
मोहनलाल जांगीड़ ने भी आधा कप चाय की बात कही- रोक लिया रास्ता मेरा आधा कप चाय ने अपना बना कर रख लिया आधा कप चाय ने। डॉ. जिया उल हसन कादरी ने आशावादी गजल सुनाई-क्या हुआ तीर जो कमान में है इक परिन्दा मगर उड़ान में है। जाकिर अदीब ने गकहते कहतेगरदीफ से गजल सुना कर दाद लूटी-उन्हें अपना दर्दे निहाँ कहते कहते जÞुबाँ थक गई दास्ताँ कहते कहते। असद अली असद ने दार्शनिक गÞजÞल सुनाई- शाम तक जैसे धूप ढलती है रंग दुनिया यूं ही बदलती है। कवयित्री शारदा भारद्वाज ने अपनी कविता के जÞरिये सवाल खड़े किये- ऐ ख़ुदा हर चेहरे पर भोलापन,मासूमियत है फिर इस दुनिया में ये दहशत सी क्यों है। शाइर वली मुहम्मद गौरी वली बीकानेरी की गजल भी खूब सराही गई- राहबर जिसकी करेगा रहबरी वो लूटेगा कारवाँ सोचा ना था। राजस्थानी के वरिष्ठ रचनाकार सरदार अली परिहार ने सूफी बाबो करै इबादत नागोरां री धरतडली। कमल किशोर पारीक ने ना करें किसी गरीब पर अत्याचार, राजकुमार ग्रोवर ने क्या खूब है महफिले अदब की कवि गोष्ठी, हनुवंत गौर नजीर ने दिल लगाना बड़ा काम मुश्किल सा है और अजित राज ने रचनाएँ प्रस्तुत कर सराहना प्राप्त की। कार्यक्रम का संचालन डॉ जिया उल हसन कादरी ने किया।
केईएम रोड पर गंदगी, जनता व व्यापारी परेशान
बीकानेर, (समाचार सेवा)। केईएम रोड पर प्रेमजी पॉईंट से सार्दुल सर्कल तक रोड पर नाले के ओवर फ्लो तथा सिवर लाईन की समस्या के कारण आम जनता, राहगीर व व्यापारी परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में निगम चुनाव में वार्ड नम्बर 66 में भारतीय जनता पार्टी के प्रतियाशी रहे तथा के.ई.एम. रोड युवा व्यापार के समिति के अध्यक्ष श्याम मोदी को जानकारी दी।
मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द ही महापौर सुशीलाकंवर, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार व कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मिलकर समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। पी-7
नाले की सफाई की मांग को लेकर रोड जाम की
बीकानेर, (समाचार सेवा)। स्थानीय चौधरी दूध भंडार के पास के नाले की सफाई की मांग पर क्षेत्र निवासियों ने शनिवार को सडक जाम की।वार्ड पार्षद शहजाद खान ने इस संबंध में निगम आयुक्त से बात की। आयुक्त को बताया गया कि मुख्य मार्ग पर कीचड़जमा होने से हालात विकट ह।
दुर्गंध के कारण बीमारियां फैलने का डर ह। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने कहा कि निगम के पास सफाई के पूरे संसाधन तक नहीं है। नाले के पास में 11 केवी की लाइन में ट्रांसफार्मरहै। यहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। आरिफ भुट्टो ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दीसोमवार को इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। मौके पर महावीर प्रसाद, आरिफ भुट्टो, अब्दुल रहमान लोदरा, प्रदीप चौधर, किशोर कुमा, दीपक, अमित भुटट, रामलाल चौधरी, विजय श्याम सुंदर, जेठारा, गणे, विशा, विजयपाल, प्रमोद विश्नो, इमरान आदि उपस्थित थे। पी-10
फगेरिया जिला उद्योग संघ के विद्युतीय सलाहकार बने
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जोधपुर डिस्कोम के मुख्य अभियंता (सेवानिवृत) मोहनसिंह फगेडिया को बीकानेर जिला उद्योग संघ का विद्युतीय सलाहकार मनोनीत किया है। संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ की सदस्य इकाइयों को अनेक तरह की बिजली विभाग से सम्बन्धित समस्याएं उद्योग संचालन में आती रहती है।
इन समस्याओं को शीघ्रताशीघ्र निपटान के लिये श्री फगेरिया की सेवायें ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि फगेडिया लंबे समय से उद्यमियों से जुड़े हुए हैं और राजस्थान राज्य विद्युत निगम में 1973 से 2009 तक मुख्य अभियंता सहित अनेक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे वर्तमान में फगेडिया कोठारी ग्रुप के बीकानेर, कोलकात्ता, बेंगलूरू और तमिलनाडू के कोठारी मेडिकल एवं बीकानेर सिरेमिक्स प्रा.लि. में तकनीकी सलाहकार के रूप सेवाएं दे रहे हैं। पी-11
गायक रतनदीप बिस्सा की याद में स्वरांजलि 17 को
बीकानेर, (समाचार सेवा)। संगीतज्ञ व गायक रतनदीप बिस्सा की पुण्यतिथि पर रेलवे ऑडिटोरियम में स्वरांजलि कार्यक्रम 17 दिसंबर को शाम 6.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। मां शारदे कला संस्थान की ओर से आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर के डीआरएम संजय कुमार श्रीवास्तव होंगे।
संस्था अध्यक्ष संगीता महेश्वरी ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता डॉक्टर अमित व्यास व अल्का डोली पाठक द्वारा की जाएगी। मंच संचालन संजय पुरोहित, रोहित बोड़ा करेंगे। कार्यक्रम में विशेष मेहमान कराटे किंग अनिल चौहान होंगे। कार्यक्रम में हेमंत पुरोहित, अरुण पांडे, मधु पांडे, पवन सोनी, दलजीत सिंह, एसएस आनंद, नरेंद्र खत्री, योगेंद्र जांगिड़ आदि कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। पी-9
काव्य संग्रह “तीसरी आँख का सच” का लोकार्पण 21 को
बीकानेर, (समाचार सेवा)। कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार के काव्य संग्रह “तीसरी आंख का सच” का लोकार्पण 21 दिसम्बर शनिवार को सांय 4.15 बजे महाराज नरेन्द्र सिंह ओडिटोरियम में किया जाएगा।
लोकार्पण समारोहशब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के दवारा किया जाएगा। शब्दरंग संयोजक अशफ़ाक़ क़ादरी ने बताया कि समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास विनोद, रंगकर्मी मधु आचार्य, कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी, समाजसेवी शंकरलाल कट्टा अतिथि होंगे। डॉ. कृष्णा आचार्य पुस्तक पर पत्रवाचन करेगी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्घोषक नासिर ज़ैदी करेंगे। पी-7
बीकानेर सिरेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड को सुयश
बीकानेर, (समाचार सेवा)। मैसर्स बीकानेर सिरेमिक्स प्राइवेट लिमिटेड बीकानेर को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय योगदान के लिये राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड जयपुर (राजस्थान सरकार का उपक्रम) द़वारा ऊर्जा संरक्षण दिवस पर पुरस्कृत किया गया है। यह समारोह 14 दिसम्बर को आयोजित हुआ। बीकानेर सिरेमिक्स के तकनीकी प्रमुख सलाहकार व जोधपुर डिस्कोम के मुख्य अभियंता (सेवानिवृत) मोहनसिंह फगेडिया ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। पी-6
मेडिकल स्टोर का लाईसेंस 5 दिन के लिए निलंबित
बीकानेर, (समाचार सेवा)। फर्म मै. आर.बी. मेडिकल सेंटर, दुकान नं.11, 543 मुक्ता प्रसाद नगर, बीकानेर का लाईसेस 5 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष चन्द्र मुटनेजा ने बताया कि मेडिकल स्टोर में निरीक्षण के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाये जाने पर 16 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2019 तक के लिए लाईसेंस निलंबित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही फर्म के विरूद्ध किसी प्रकार की लंबित व प्रस्तावित न्यायिक कार्यवाही पर बिना कोई विपरीत असर डाले की गई है।
कर्मचारी सम्मान समारोह 16 को
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय मंत्रालयिक एवं सहायक कर्मचारी सम्मान समारोह 2019 का आयोजन 16 दिसम्बर को प्रात: 10.15 बजे वेटेरनरी विश्वविद्यालय के आॅडिटोरियम में किया जाएगा। कार्यक्रम शिक्षा रा’यमंत्री, पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा एवं उच्च शिक्षा रा’यमंत्री, राजस्व, उपनिवेदशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास, जल उपयोगिता विभाग मंत्री भंवर सिंह भाटी के आतिथ्य में होगा।
राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलने से हो सकेगी डॉ. तैस्सितोरी अवार्ड की सार्थकता : एलएन रंगा
तैस्सितोरी अवार्ड वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मीनारायण रंगा को अर्पित
बीकानेर, (समाचार सेवा)। वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी नारायण रंगा ने कहा कि तैस्सितोरी अवार्ड की सार्थकता राजस्थानी भाषा की मान्यता मिलने से ही हो सकेगी। रंगा शनिवार को सादूल राजस्थानी रिसर्च इन्स्टीट्यूट द्वारा मॉर्डन मार्केट स्थित बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल सभाकक्ष में तैस्सितोरी अवार्ड ग्रहण करने के बाद अपना संबोधन दे रहे थे।
उन्होंने कहा, मैं तैस्सितोरी अवार्ड प्राप्त कर अभिभूत हूँ लेकिन इसकी सार्थकता राजस्थानी भाषा की मान्यता मिलने से ही हो सकेगी। समारोह में सादूल राजस्थानी रिसर्च इन्स्टीट्यूट द्वारा वर्ष 2019 का तैस्सितोरी अवार्ड राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी नारायण रंगा को अर्पित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर ए. के. गहलोत ने कहा कि डॉ तैस्सितोरी के नाम से वरिष्ठ साहित्यकार को अवार्ड देने से दो संस्कृतियों के मिलन का साझा कार्यक्रम बन गया है। उन्होंने कहा कि तैस्सितोरी ने इटली में रहते हुए ही रामचरितमानस पर पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ लोककला मर्मज्ञ डॉ. श्रीलाल मोहता ने कहा कि डॉ तैस्सितोरी में लिखने और सोचने की शक्ति थी उनकी लिखावट भी बहुत सुन्दर होने के कारण पठनीय हो गयी। समारोह में सादूल राजस्थानी रिसर्च इन्स्टीट्यूट बीकानेर की अध्यक्ष अर्चना सक्सेना, मानद सचिव राजेन्द्र जोशी, साहित्यकार मधु आचार्य, कवि राजाराम स्वर्णकार, रंगकर्मी दयानंद शर्मा, संस्कृतिकर्मी चन्द्रशेखर जोशी, साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने भी विचार रखे। पी- 17
न्यूनतम समर्थन मूल्य में शामिल हो मौठ – बिश्नोई
बीकानेर, (समाचार सेवा)। नोखा विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के देहात जिलाध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई ने दिल्ली में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर से मुलाकात कर राज्य के पश्चिमी भू-भाग की मुख्य दलहन पैदावार मोठ को न्यूनतम समर्थन मूल्य में शामिल करने की मांग की। बिश्नोई ने केन्द्रीय मंत्री मोठ की फसल का मूंग के समतुल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करवाने की मांग की।
बिश्नोई ने कहा कि राजस्थान बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर एवं जोधपुर में दलहन श्रेणी की फसल मोठ का उत्पादन प्रमुख रूप से होता है। देश में मोठ के उत्पादन का क्षेत्र बहुत सीमित है, किन्तु इसकी खेती करने वाले किसानों को मोठ का वाजिब दाम नहीं मिलने से शनैः शनैः इस फसल से कृषकों का मोह भंग होता जा रहा है।
बिश्नोई ने कहा कि मोठ दलहन वर्ग की वह फसल है, जिस पर दुनिया का भुजिया उद्योग टिका है। विश्वप्रसिद्ध बीकानेरी भुजिया, पापड़ और बड़ी का लजीज स्वाद मोठ के कारण ही है, किन्तु भारत सरकार द्वारा अभी तक इसे न्यूनतम समर्थन मूल्य में शामिल करने हेतु अधिसूचित नहीं किया गया है। इससे किसानों को मोठ की वाजिब कीमत नहीं मिल पा रही है। यही कारण है कि मोठ-उत्पादक किसानों की माली हालत दिनोदिन खराब होती जा रही है। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बीकानेर देहात सहीराम दुसाद उपस्थित रहे। पी-17
करणी नगर में बनेगा भाजपा का कार्यालय, भूमि पूजन किया
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय जनता पार्टी जिला बीकानेर के प्रस्तावित जिला कार्यालय की करणी नगर स्थित भूमि का पूजन शनिवार को किया गया। जिला कार्यालय भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष सोहनलाल बैद ने बताया कि करणी नगर में रजिस्ट्रार कार्यालय के आगे भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात जिला बीकानेर के प्रस्तावित जिला कार्यालय भूमि पर जल्द ही चारदीवारी एवं भवन निर्माण का कार्य प्रारंभकरवा दिया जाएगा।
शनिवार को भूमि पूजन किया गया। बैद ने बताया कि बीकानेर जिला कार्यालय भवन का शिलान्यास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा इस वर्ष 18 फरवरी को जयपुर में अन्य जिला कार्यालयों के साथ सामूहिक रूप से किया गया था। शनिवार को बीकानेर में हुए भूमि पूजन कार्यक्रम में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, दाऊलाल हर्ष, पाबूदान सिंह राठौड़, अशोक प्रजापत, कुंदन सोनी, गोविंद सिंह कच्छावा, सुरेश शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, रामकुमार व्यास, विष्णु पुरी, सलीम जोईया, चांदरतन सांखला, गुमान सिंह राजपुरोहित, मुमताज अली भाटी, मधुरिमा सिंह, अरुण जैन, दिनेश महात्मा, नरसिंह सेवग, मुकेश ओझा, विनोद करोल, असद रजा भाटी, विक्रम सिंह भाटी, अर्जुन सिंह, सुशील शर्मा, सतीश पुरोहित, सादुल सिंह, नवीन पारीक, विजय शर्मा, घनश्याम सिंह, प्रेम सिंह मेड़तिया, गिरधारी सुथार, मनीष आचार्य इत्यादि नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पी-16
उर्जा मंत्री को सौंपा ग्रेड-पे यथावत की मांग का ज्ञापन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियन्त्रिकी भू-जल मंत्री राजस्थान सरकार डॉ बी.डी कल्ला के बीकानेर प्रवास के दौरान राजकुमार जीनगर अध्यक्ष , कोर कमेटी एकीकृत महासंघ के नेतृत्व में ग्रेड-पे यथावत व वेतन रिकवरी न करने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में जयगोपाल जोशी प्रदेश मुख्य महामंत्री एकीकृत महासंघ, अखेराज मारू, नन्दकिशोर रंगा, भीखुसिंह, रामेश्वर सारण, आनंद सिंह, शिव पुरोहित, महेंद्र, जगदीश सारण, प्रेम प्रसाद इत्यादि शामिल थे। ज्ञापन में मुख्यमंत्री गहलोत के कार्यकाल के दौरान सन 2013 में हुई हड़ताल के बाद सरकार व कर्मचारियों में हुवे समझौते के तहत वित विभाग द्वारा अपने परिपत्र 5 सितम्बर 2013 के द्वारा कर्मचारियों को चयनित वेतनमान के तहत 9,18,27 पर वेतन ग्रेड-पे में बढ़ोतरी की गई थी। कर्मचारी अपनी वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिये सरकार से मांग कर रहे थे। सरकार ने उसके लिये सामंत कमेटी गठित कर रखी हैं। सामंत कमेटी की रिपोर्ट आती उससे पहले वित् विभाग ने अपने परिपत्र द्वारा राज्य कर्मचारियों के ग्रेड-पे में संशोधित कर वेतन रिकवरी के आदेश जारी कर दिये। सन, 2013 के हुवे समझौते के तहत कर्मचारियों के ग्रेड-पे यथावत रखते हुवे रिकवरी के आदेश वापस करवाने हेतु मंत्री को ज्ञापन दिया। पी-15
बाड़मेर के थानु खान को सीएलएफ अवार्ड
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बाडमेर निवासी चाइल्ड सिंगर थानु खान को पहला चिल्ड्रन लिटरेचर फेस्टिवल (सीएलएफ) अवार्ड अर्पित किया जाएगा।
बीकानेर में इस वर्ष अंत्योदय नगर स्थित रमेश इंग्लिश स्कूल में आगामी 25 से 27 दिसंबर होने वाले दूसरे सीएलएफ कार्यक्रम में थानु खान को यह अवार्ड सौंपा जाएगा। अवार्ड के तहत थानु खां को 11 हजार रुपये व ट्रॉफी दी जाएगी। चाइल्ड सिंगर थानु खान को यह अवार्ड नोखा की स्वामी विवेकानंद एजुकेशनल एकेडमी की ओर से दिया जाएगा। इस राज्य स्तरीय आयोजन में बीकानेर सहित जोधपुर, नागौर, चुरू, श्रीगंगानगर, जयपुर के स्कूली बच्चे भाग लेंगे। आयोजन के सह संयोजक मनोज व्यास ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इन फेस्टिवल में 500 से अधिक बच्चे शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान पुस्तक मेला भी लगाया जाएगा। पी-10
सिन्धी बन्धुओं के लिये नया संदेश लेकर आया नागरिकता संशोधन बिल–सिन्धु सभा
नागरिकता संशोधन बिल पर भारतीय सिन्धु सभा बीकानेर ने जताया आभार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। भारतीय सिन्धु सभा महानगर बीकानेर ने नागरिकता संशोधन बिल लाने पर केन्द्र की भाजपा सरकार, पीएम नरेन्द्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है। सिन्धु सभा पदाधिकारियों के अनुसार नागरिकता संशोधन बिल संसद में पास होना ऐतिहासिक क्षण है। एक लंबे सँघर्ष, प्रदर्शनों की लंबी श्रंखला के बाद पाकिस्तान से पिछले वर्षों में आये और लगातार अनिश्चितता के माहौल में जी रहे हमारे सिन्धी बन्धुओं के लिये नागरिकता संशोधन बिल नया सन्देश लेकर आया है। भारतीय सिन्धु सभा महानगर बीकानेर के सांस्कृतिक प्रतिनिधि बहुभाषी साहित्यकार मोहन थानवी ने बताया कि इस संबंध में सभा की हुई बैठक में संरक्षक श्याम आहूजा, हासानन्द मन्घवानी, किशन सदारंगनी, श्याम आहूजा, कमलेश सत्यानी, टीकम पारवानी, विजय एलानी, खेमचन्द मूलचंदानी, अनिल डेम्बला, सुरेश खेसवानी, राजेश खेसवानी, रूपेश आहूजा, हीरालाल खतुरिया, विनोद गिडवानी, गणेश सदारगानी, देवीचन्द, सुजागू सिंधु, महादेव बालानी, भारती गवालानी, कांता हेमनानी, तेज प्रकाश खत्री, विवेक आहूजा, केशव खत्री, रमेश आहूजा, मानसिंह मामनानी, दीपक मन्घवानी के कुमार आहूजा सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। 14
स्कूल प्राध्यापक भर्ती परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग
बीकानेर,(समाचार सेवा)। राजस्थान एलीमेंट्री एंड सैकंडरी टीचर एसोसियएशन ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा को ज्ञापन भेजकर स्कूल प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने बताया कि इस संबंध में संघ की ओर से ज्ञापन में बताया गया है कि प्राध्यापक भर्ती में लगभग एक लाख तृतीय श्रेणी एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने आवेदन किया है। इनमें से अधिकांश वर्तमान में बीएलओ का कार्य कर रहे है। राज्य में आगामी पंचायत राज चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम चला रखा है। बीएलओ कार्य में लगे शिक्षकों को अध्ययन के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा भी चल रही है। इसलिए संघ की मांग है कि 3 जनवरी से प्रस्तावित स्कूल प्राध्यापक भर्ती परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाते हुए जुलाई अगस्त मे करवाई जाएं। 11
जयकारों के साथ रवाना हुआ द्वारिका धाम पैदल जातरूओं का संघ
बीकानेर, (समाचार सेवा)। शहर के पारीक चौक से द्वारिका धाम पैदल जातरूओं का संघ गाजे बाजे से रवाना हुआ। मौके पर उपस्थित श्रद्धालूओं ने जयकारों के साथ संघ को रवानगी दी। संघ समिति के सदस्यों ने बताया कि यह संघ रूणीचा धाम, ऊण्डू काश्मीर धाम होते हुए द्वारिका धाम पहुंचेंगा। द्वारिका धाम के दर्शन करने के बाद जातरुओं को निजी बसों के माध्यम से वापिस बीकानेर लाया जाएगा। इस यात्रा में करीबन दो माह का समय लगेगा। जनवरी माह के अंतिम दिनों में सभी जातरु वापिस बीकानेर लौटेंगे। संघ समिति के सदस्यों ने बताया कि द्वारिका धाम के लिए पिछले चार वर्षों से लगातार यह संघ जा रहा है। सभी जातरुओं को निशुल्क ले जाया जाता है। संघ में खाने-पीने से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था संघ समिति अपनी ओर से निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। 10
नापासर में हो लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर मंडल से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के नापासर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर युवा मित्र मंडल के प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मुलाकात की। नापासर मित्र मंडल के प्रतिनिधियों ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि नापासर कस्बा औद्योगिक क्षेत्र में विकासशील कस्बा होने के कारण यहां प्रवासी उद्यमियों और नामी कंपनियों के कारोबारियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से प्रवासी उद्यमियों और कारोबारियों को खासी परेशानी होती है। नापासर युवा मित्र मंडल के संस्थापक श्रीयांश आसोपा व सत्य नारायण आसोपा ने बताया कि नापासर की जनता की जरूरत को देखते हुए सर्वप्रथम बीकानेर-हरिद्वार एवं इंदौर महामना एक्सप्रेस का ठहराव जरूरी है। 9
एक शाम अनाथ दिव्यांग बच्चों के नाम 31 को
बीकानेर, (समाचार सेवा)। गंगाशहर में एक शाम अनाथ दिव्यांग बच्चों के नाम कार्यक्रम 31 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम चेतक कोचिंग सेंटर द्वारा आयोजित किया जाएगा। संस्था से जुडे एडवोकेट नवीन कुमार गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम में इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के लिये कपड़े, फल फ्रूट खाने का सामान इत्यादि एकत्रित किया जाएगा। 5
एएसआई सुरेश कुमार का निधन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। सदर थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार देवड़ा का शुक्रवार रात निधन हो गया। वे पिछले कुछ अर्से से बीमार थे। शुक्रवार को अधिक तबियत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिये एम्बुलेंस के जरिये दिल्ली के एम्स होस्पीटल ले जाया जा रहा था। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। स्व. देवड़ा तीन साल पहले ही पदोन्नत होकर एएसआई बने थे। 5
अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल कल बीकानेर में
बीकानेर, (समाचार सेवा)। अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय दल राजस्थान के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का 16 दिसम्बर से 18 दिसम्बर दौरा करेगा। इस क्रम में 5 सदस्य केन्द्रीय दल 16 दिसम्बर को दोपहर 1.35 बजे वायुयान से बीकानेर पहुंचेंगे और दोपहर का भोजन बीकानेर में करने के बाद दोपहर 2.30 बजे हनुमानगढ़ के लिए प्रस्थान कर, रात्रि विश्राम हनुमानगढ़ में करेंगे। 5
नापासर थाने में बनेगा स्वागत कक्ष
बीकानेर, (समाचार सेवा)। नापासर थाने में स्वागत कक्ष भवन के लिये भूमि पूजन किया गया। यहां ग्राम पंचायत नापासर द्वारा स्वीकृत 7 लाख रुपये से स्वागत कक्ष बनवाया जा रहा है। गत दिवस हुए इस भूमि पूजन समारोह में ग्राम पंचायत के सरपंच चंपालाल ओझा, ग्राम विकास अधिकारी भगीरथ आचार्य, नापासर थानाधिकारी संदीप विश्नोई उपस्थित रहे। 5
अपराध / दुर्घटना समाचार
दलित युवती से सामुहिक दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
तीन आरोपी, एक युवती का परिचित, तीनों फरार
बीकानेर, (समाचार सेवा)। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने क्षेत्र की महाराजा कॉलोनी की निवासी एक दलित युवति के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने के प्रयास के आरोप में मुख्य आरोपी नितिन स्वामी सहित तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने की सूचना मिलने के बाद से आरोपी नितिन स्वामी और उसके दोनों साथी फरार हो गये। जानकाी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम थाने में पहुंचकर 25 वर्षीय पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि गुरुवार 12 दिसंबर की शाम को आरोपी नितिन तथा उसके दो साथी बदनियत से उसके घर में घुसे। तीनों आरोपियों ने उसे दबोच लिया तथा दुष्कर्म का प्रयास करते हुए उसके शरीर पर जगह-जगह अपने-अपने दांतों से काट खाया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करा लिया है। शनिवार को पुलिस ने पीड़िता के घर पहुंचकर मौका मुआयना व रिपोर्ट भी तैयार कर ली है। मौका नक्शा तैयार किया तथा वारदात से जुड़े साक्ष्य सबूत भी जुटाये हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले की जांच सीओ सदर पवन भदौरिया को सौंपी गई है। इस मामले में नामजद आरोपी नितिन स्वामी का पीड़िता के घर आना जाना पहले से था। 14
मोहल्ला चूनगरान में फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग
आईजी बीकानेर जोस मोहन को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर, (समाचार सेवा)। अंदरुनी शहर के मोहल्ला चूनगरान में फायरिंग करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग का एक ज्ञापन बीकानेर रेंज के आईजी जोस मोहन को सौंपा गया है। पीड़ित पक्ष के लोगों ने आईजी को बताया कि गत रविवार की रात को मौहल्ला चुनगरान में हुई फायरिंग की वारदात में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो सकी है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिी मंडल में पूर्व पार्षद निलोफर खान, डॉ. अब्दुल समद, डॉ. फारुख अली, रशीद खान, अफरोज खान,बशीर अहमद आदि शामिल थे। ज्ञापन में बताया गया है कि आरोपी अलताफ उर्फ हाली, साजिद भुट्टा, सिंकदर, सद्दाम भुट्टा, मोनू मोदी आपराधिक प्रवृति के हैं। आरोपियों ने रविवार की रात मौहल्ला चूनगरान में कांगेस नेता कुदरत अली चौहान और उसके रिश्तेदार दिलावर उर्फ लाला पर फायरिंग कर दोनों को जख्मी कर दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि मौके पर अंधाधूंध फायरिंग होने की वजह से क्षेत्र के लोग अब भी डरे सहमे हुए हैं। ऐसे में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर क्षेत्र के लोगों को भी इस डर से मुक्ति दी जानी चाहिये। 14
बंद कमरे में फंदे पर झूलता मिला कॉलेज स्टूडेंट का शव
मृतक के भाई ने एक युवती व उसके सहयोगियों पर लगाया हत्या का आरोप
बीकानेर, (समाचार सेवा)। बीकानेर में तिलक नगर के एक किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे श्रीडूंगरगढ़ के बाना गांव के निवासी छात्र रामनिवास जाट पुत्र हजारीमल जाट (18) का शव शुक्रवार की शाम बंद कमरे में फंदे पर झूलता हुआ मिला। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक छात्र रामनिवास के भाई मुकेश जाट ने अपने भाई की हत्या का आरोप तिलकनगर निवासी सुमन ज्याणी पुत्री परमाराम तथा सुमन के सहयोगियों पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। मुकेश का आरोप है कि आरोपी सुमन और उसके सहयोगियों ने रामनिवास को गला घोंट के मार दिया और सबूत मिटाने की नियत से उसकी लाश फंदे पर लटका दी। मामले की जांच कर रहे एसआई आंनद मिश्रा ने बताया कि मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। साक्ष्य सबूतों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। 12
Share this content: