
बीकानेर शहर में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है और पूरा शहर नशे के प्रभाव में डूबता जा रहा है। युवा सुबह से रात तक नशे की हालत में घूमते नजर आ रहे हैं। वहीं नशे के तस्कर भी खुलेआम कारोबार कर रहे हैं। इसी क्रम में गंगाशहर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 किलो 360 ग्राम गांजा जब्त किया है।
पुलिस ने गांजा तस्कर मोहम्मद रमजान (26), पुत्र छोटू खां पिंजारा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को उदयरामसर रोड, गणेश धोरे के पास से पकड़ा गया। आरोपी के पास एक कट्टे में गांजा भरा हुआ था। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण जांगिड़ को सौंपी है। यह कार्रवाई कार्यवाहक थानाधिकारी सब-इंस्पेक्टर मोनिका चौधरी और उनकी टीम ने की। टीम में कांस्टेबल रघुवीरदान, कांस्टेबल मुखराम, कांस्टेबल नितेश और कांस्टेबल रमेश शामिल थे। कार्रवाई में कांस्टेबल मुखराम की विशेष भूमिका रही।
बीकानेर में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है, जिससे शहर में कानून व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा को गंभीर खतरा बना हुआ है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि वे नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे ताकि इस समस्या से निपटा जा सके।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area