
NEERAJ JOSHI बीकानेर, (समाचार सेवा)। ईद उल-अज़हा के अवसर पर शनिवार 7 जून को फल-सब्जी मंडी बंद रहेगी। रविवार को यह मंडी हमेशा की तरह खुली रहेगी। बीकानेर फ्रूट वेजिटेबल मर्चेंट एण्ड कमीशन एजेंट्स सोसाइटी (रजि) पूगल रोड़ बीकानेर के अध्यक्ष शांतिलाल साध ने बताया कि ईद उल-अज़हा त्योहार को ध्यान में रखते हुए शनिवार को को फल-सब्जी मंडी में पूर्णता अवकाश रखा गया है।
Editor's team of Samachar Seva for you! to get fastest and latest updates for your local area