Featured
SAMACHAR SEVA NEWS BULLETIN
bikaner news, bikaner samachar, Friday 24 April 2020 Samachae Seva News Bulletin, samachar seva, samachar seva bikaner, samachar seva corona news, SAMACHAR SEVA CRIME NEWS, samachar seva exclusive, Samachar Seva News bulletin, samacharseva.in, Sardar Patel Medical College Bikaner
Neeraj Joshi
0 Comments
शुक्रवार 24 अप्रैल 2020 समाचार सेवा न्यूज बुलेटिन
पुलिस अधिकारियों ने लिया कर्फयूग्रस्त क्षेत्रों का जायजा
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर रेंज के महानिरीक्षक पुलिस जोस मोहन, जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा, एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा,सीओ सिटी सुभाष शर्मा, सीओ खाजूवाला देवानंद, यातायात निरीक्षक प्रदीप सिंह चारण ने शुक्रवार को शहर के कर्फयूग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान आईजी जोश मोहन ने नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याएं जानी और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होने कहा कि कर्फयू और लॉकडाउन की पालना में कोताही नहीं बरती जाये। जरूरमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने में पुलिस कर्मी सेवादार बनकर अपनी भूमिका निभाएं। उन्होने ने होमगार्ड के जवानों की हौंसलाफजाई की। भी शामिल थे।
बीकानेर में 36 कोरोना संक्रमितों में से 34 हुए स्वस्थ्य
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर में 36 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 34 स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना महामारी रोकथाम के प्रयास के चलते जिन 500 से अधिक लोगों को एकांतवास में रखा गया था, इनमें भी अब 136 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।
इनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आते ही बीकानेर जिला कोरोना मुक्त हो जायेगा। बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बीएल मीणा ने बताया कि शहर के क्वारेंटाइन सेंटरों में रह रहे 136 लोगों के सैम्पल दुबारा जांच के लिए भेजे गए हैं। इनकी रिपोर्ट शुक्रवार रात तक मिल सकेगी। एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.शैतान सिंह ने बताया कि सुपर स्पेशलियटी सेंटर में भर्ती 7 मरीजों में से 3 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो गए हैं। तीन और मरीजों की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इन मरीजों की दुसरी व अंतिम रिपोर्ट शुक्रवार को कराई गई है। अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इन्हें भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद चूरू के दो और बीकानेर का एक मरीज रह जाएगा।
कच्ची बस्तियों में बांटा पका हुआ भोजन
बीकानेर, (samacharseva.in)। बाल दुराचार विरोधी टास्क फ़ोर्स शारदा सामजिक सरोकार, प्रेरणा इंडस्ट्रीज सुजानदेसर च फन वर्ल्ड वाटर पार्क नाल की ओर से शुक्रवार को मोहत्ता सराय, शिववेली, नत्थूसर गेट कच्ची बस्ती, शनिश्चर मंदिर, नायक मेघवालों का मौहल्ला लालगढ रेलवे स्टेशन के सामने, आरसीपी कोलोनी के झुग्गी-झौंपड़ी वाले क्षेत्रों में भोजन का वितरण किया।
इस अवसर पर नेमचंद गहलोत, डॉ. प्रभा भार्गव, अरुणा भार्गव, ऋषिकुमार अग्रवाल, हनुमान कच्छावा, जानी देवी, जुगलकिशोर, अनिलकुमार गहलोत, गुरुदयाल, तुलसीराम मोदी, संतोष कच्छावा, रामेश्वर साधक किसन नाथ, परमेश्वर सोनी सहयोगी रहे।
हर श्रमिक तक खाना पहुंचा रही है यूनियन
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना काल में मजदूरों पर आये खाने के संकट को दूर करने के लिये राजस्थान भवन एवं अन्य सनिर्माण असंगठित मजदूर यूनियन लगातार सक्रिय है। यूनियन की ओर से अप्रवासी मजदूर, कारखान, वूलन मिल, फैक्ट्री, दुकान, टैक्टर, टैक्सी ड्राइवर, दर्जी, सुथार, सैलून कर्मी आदि असंगठित मजदूर परिवारों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष शबनम बानो के अनुसार कोरोना महामारी के चलते सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। प्रदेश महामंत्री नवीन आचार्य ने बताया कि आम मजदूर तक पहुंचने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। यूनियन के उमेश पुरी, राम साध, सज्जन सिंह, मन्नू भाई, शाहरुख खान, रवि आदि सहयोग कर रहे हैं।
डीए पर रोक के फैसले पर हो पुनर्विचार
बीकानेर, (samacharseva.in)। राजस्थान सहायक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण पुरोहित ने केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों को मिलने वाली महंगाई भत्ते के लाभ को डेढ़ वर्ष तक रोक लगाने के फैसले का विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि डीए की कटौती से अल्प वेतनभोगी सहायक कर्मचारियों पर असहनीय गाज गिरेगी। उन्होंने केन्द्र सरकार से फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। पुरोहित ने चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होता है तो लॉकडाउन के बाद कर्मचारियों का असंतोष सड़कों पर आएगा।
बीकानेर में 1.18 लाख जरूरमंदों तक पहुंची राहत
बीकानेर, (samacharseva.in)। बीकानेर जिला प्रशासन के अनुसार कोरोना संकट के दौरान जिले में 1 लाख 18 हजार 484 जरूरतमंद पात्र परिवारों तक राज्य सरकार की ओर से प्रति परिवार ढाई-ढाई हजार रुपए बैंक खातों में जमा करवाए जा चुके हैं।
कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि बीपीएल, स्टेट बीपीएल और अंत्योदय परिवार, पंजीकृत श्रमिक को लाभ दिया गया जो किसी भी पेंशन योजना के तहत पात्रता नहीं रखते थे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर भी सर्वे के बाद 3 हजार 853 स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक अन्य जरूरतमंद श्रमिकों परिवारों को भी ढाई हजार रुपए प्रति परिवार बैंक खाते में जमा करवाए गए हैं। नियमित विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत जिले में 2 लाख 2 हजार 645 लोगों के खाते में पेंशन जमा करवाई गई।
मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के तहत 1 लाख 25 हजार 751, एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के तहत 32 हजार 13, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना के तहत 12 हजार 868, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 21 हजार 973, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत 8 हजार 391, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 697 और मुख्यमंत्री कृषक वृद्धजन पेंशन योजना के तहत 952 लोगों को पेंशन देकर लाभान्वित किया जा चुका है।
पालनहार में 2 करोड रुपए का हुआ वितरण
गौतम ने बताया कि सरकार की पालनहार योजना के तहत सभी पात्र लोगों को मार्च माह में 2 करोड 35 लाख 84 हजार रुपए कर भुगतान किया गया। योजना के तहत 3 हजार 672 पालनहारों को भुगतान कर 8 हजार 633 बच्चों को लाभान्वित किया गया है।
बीकानेर में गेंहू वितरित, 3 लाख पात्र परिवार लाभान्वित
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना संकट के दौरान जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत चयनित परिवारों को अप्रैल माह का गेहूं वितरित कर दिया गया। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि योजना के तहत पात्र परिवारों सहित 3 लाख 17 हजार 894 पात्र परिवारों को राशन कार्डों पर अप्रेल 2020 का आवंटित 61622.62 क्विंटल गेहूं का प्रथम पखवाड़े में नि:शुल्क वितरित करवाया गया है।
गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 05 किलोग्राम प्रति व्यक्ति पात्र परिवारों को आवंटित कुल 67957.16 क्विंटल गेहूं में से 22 अप्रैल तक 53973.91 क्विंटल गेहूं का नि:शुल्क वितरण उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है। कालाबाजारी की 18 कार्यवाही कर 60 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है।
बीकानेर स्थापना दिवस, ना उडेगी पतंग ना होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना महामारी रोकथाम के प्रयासों के कारण इस बार बीकानेर स्थापना दिवस पर आयोजित किए जाने सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह आदि कार्यक्रम नहीं होंगे। लोग घरों पर पतंग भी नहीं उडा सकेंगे।
जिला प्रशासन एवं लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा बीकानेर स्थापना दिवस पर जूनागढ व लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में होने वाला “चंदामहोत्सव ” एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं होगा। समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संकट के कारण जिला प्रशासन बीकानेर के कोरोना संबंधी दिशा निर्देशों का पालन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्थापना दिवस पर “कोरोना वारियर्स” का सम्मान करते हुए आपसी रिश्तो को मजबूत करना है। घरों में सुरक्षित रहते हुए कोरोना रूपी इस संकट को हराना है।
घर पर ही हो रोज़ा की सहरी–अफ्तारी – भाटी
बीकानेर, (samacharseva.in)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष एड असद रजा भाटी ने कोरोना संकट के चलते बीकानेर मुस्लिम समाज से घर पर ही रोज़ा की सहरी, अफ्तारी व नमाज़-तरहबीह अता करने का आग्रह किया है। भाटी ने कहा कि माहे रमज़ान का पाक पवित्र महीने के दौरान देश में लॉकडाउन व कर्फयू को ध्यान में रखते हुए वर्तमान कानूनों का आवश्यक रूप से पालन करना है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से जनहानी को बचाने के लिये ऐसा किया जाना बेहज जरूरी व अनिवार्य है। भाटी ने कहा कि नियमों पर चल कर ही कोरोना को हराकर देश को जीता सकेंगे।
फोन कॉल के जरिये पूछेंगे हालचाल
बीकानेर, (samacharseva.in)। कोरोना वायरस के फैलाव की रोकथाम के लिये आने वाले दिनों में भारत सरकार द्वारा मोबाईल सर्वे किया जाएगा। कलक्टर कुमार पाल गौतम ने बताया कि मोबाइल सर्वे के तहत सभी लोगों के मोबाइल पर 91.1921 कॉलर आईडी से कॉल आएगा। सर्वे की सफलता के लिए जिले के निवासी आने वाले कॉल को गंभीरता से लें और पूछे गए प्रश्नों का सही उतर दें और अपने सम्बंधियों को भी इस कॉल के बारे में जानकारी दें।
Share this content: